क्या आप क्रिकेट या फुटबॉल जैसे खेल के दीवाने है और इसमें कुछ अनुभव रखते है तो अब entertainment से हटकर आपकी Cash Prize win करने की बारी आई है। बस आपको 11 Wickets Fantasy Cricket League खेलना होगा। यदि आप पहले से ही Dream 11 खेलते होंगे तो आप इस बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे। पर 11 Wickets Dream 11 से different है, Cricket Fantasy Platform का सबसे नया Upgraded Version है।
11 Wickets Kya Hai
11 Wickets West Bengal based Ability Games Pvt Ltd द्वारा संचालित Fantasy Platform है। यह कंपनी बंगाल की Leading Toy & Sports Products Manufacturer है। यह 11 Wickets से पहले Pokerlion.com, Goa Lions और Rummy24.com जैसे कई पोपुलर स्पोर्ट्स वैबसाइट को successfully रन कर चुकी है।
जिसके बाद उन्होंने साल 2018 में fantasy platform के सबसे innovative form में 11 Wickets को लॉंच किया, जो अन्य fantasy sports platform से अलग और बेहद comfortable है। तभी तो लॉंच होने के कुछ महीनों में ही 11,53,380 users जुड़ गए और 1,41,51,239 रुपये की प्राइज़ मनी बांटी भी जा चुकी है।
11 Wickets पर अकाउंट कैसे बनाए
अन्य fantasy cricket platform की तरह इस पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है, जिसके आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें
1.1wickets.com पर विजिट करे।
2.होमपेज पर Sign Up Box दिखेगा, जिसमें आपको email id और password एंटर करे।
3.अब आपके ईमेल आईडी पर OTP आएगा, उसे एंटर करे।
4.Next box में Username, Phone Number और Refer code एंटर करे।
5.अब आपको एक बार फिर मोबाइल नंबर एंटर करना है। continue करते ही आप Sign Up process पूरा हो जाएगा।
इन्हीं स्टेप के द्वारा आप 11 Wickets के App पर भी Account बना सकते है।
11 Wickets के League में कैसे Participate करे
11 wickets के किसी भी लीग में participate करने से पहले जरूरी है कि वर्ल्ड क्रिकेट में कोई मैच चल रहा हो। खैर इस पर किसी भी लीग में participate करना बेहद आसान है।
1.सबसे पहले किसी Upcoming Match पर क्लिक करे।
2.अब Entry Fee या Winning Amount के आधार पर कोई लीग जॉइन करे।
3.अब आपको Best Team बनाना है, पर ध्यान रखे
-100 पॉइंट में 11 प्लेयर सिलैक्ट करना है।
-एक टीम से 7 खिलाड़ी को ही चयन कर किया जा सकता है।
4.कप्तान और उपकप्तान बनाए। Save & Continue कर दें।
इस तरह आपने Successfully League जॉइन कर लिया है, जिसका Result मैच खत्म होने के बाद मिलेगा।
11 Wickets पर League Win कैसे करे
किसी भी league को जीतना कई factor पर depend करता है, जिसमें हम आपको प्रमुख factors बता रहे है-
1.सही खिलाड़ी चुने – किसी भी खिलाड़ी को उसके वर्तमान प्रदर्शन और फिटनेस के आधार पर चुने। वही उसकी locality भी वर्क करता है।
2.बल्लेबाज बनाम गेंदबाज – किसी मैच में गेंदबाज important होते है तो किसी में बल्लेबाज, इसलिए आप पहले मैच का condition समझे। वही ऑल राउंडर खिलाड़ी भी अहम फेक्टर है।
3.मौसम व पिच – वाकई में मौसम और पिच आपको यह बता सकता है कि आज के मैच में गेंदबाज का प्रभाव रहेगा या बल्लेबाज का। यह सब बाते पिच की हिस्टरी से जानी जा सकती है।
4.छोटा लीग जॉइन करे – प्राइज मनी देखकर लीग जॉइन ना करे, क्योंकि जितना बड़ा लीग होगा, उतना ही competition होगा, इसलिए शुरुआत छोटे लीग से करे।
Best of Luck !!
यदि आप इस पोस्ट को helpful पाते है तो Facebook, Twitter & Whatsapp पर शेयर करे।
Leave a Reply