वर्तमान समय में सभी मानव के लिए काल बना हुआ कोरोना वायरस रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, ये दिन दुगुनी – रात चौगुनी की गति से बढ़ता रहा है। कुछ दिनों में दुनियाभर में 1 million मरीजों की संख्या होने वाली है, जो बेहद चिंताजनक है, क्योंकि इससे मौतों की संख्या बहुत ही भयावह हो सकती है।
जैसा कि इटली और अमेरिका में हो रहा है, वहाँ मर चुके कोरोना संक्रमित लाशों से अंतिम बार उनके परिवार वाले मिल तक नहीं पा रहे है। इसी तरह की भयंकर तस्वीर देखकर भारतीय सरकार लगातार बचाव में कदम उठा रही है, जिसमें lockdown एक था।
वही सरकार डिजिटल तौर पर भी अपने प्रयास तेज कर रही है। जिसका एक सुदृढ़ प्रयास है- Aaroyga Setu App, जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति से संपर्क आने पर अलर्ट करेगा। लेकिन कैसे ये एप्प काम करता है और आप कैसे कोरोना से सुरक्षा के लिए use कर सकते है, उन्हे हम इस पोस्ट में समझते है-
Table of Contents
Aarogya Setu App Kaise Use Kare
About Aaroyga Setu App
App | Aarogya Setu App |
Category | Health |
Size | 2.9MB |
Developer | NIC Mobile |
2.9 MB की इस एप्प को 2 मार्च 2020 को NIC ने Android और iOS के लिए लॉंच किया था, जिसे कुछ घंटों में 1 millions से ज्यादा लोगों ने download कर लिया है, जो बहुत ही अच्छी बात है। जिसे लोगों ने खुशकर होकर 4.6 की शानदार रेटिंग दी है।
आरोग्य सेतु एप्प कैसे वर्क करता है?
आप किसी भी नए location या व्यक्ति के संपर्क में आते है तो यह GPS और Bluetooth Technology की सहायता से अलर्ट करता है। किसी भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमित होने की संभावना है कि नहीं उसका संभावित निर्धारण Self-Assessment Test से करता है,
जिसमें यह एप्प 7-8 questions व्यक्ति की Medical & Travel History से related पूछता है। इन question के answers के आधार व्यक्तियों को सुरक्षित, कम सुरक्षित, संभावित खतरे और अधिक खतरे में categorised करता है।
यानि यदि आप किसी अधिक खतरे वाले व्यक्ति के पास से गुजर रहे है और वह व्यक्ति भी इस एप्प को use करता है तो यह एप्प आपको 10 मीटर की दूरी पर ही अलर्ट कर देगा। जैसा कि Class 2 Bluetooth की अधिकतम range इतनी ही होती है।
इतना नजदीक आने पर दोनों व्यक्तियों के स्मार्टफोन में installed यह एप्प एक दूसरे के साथ Bluetooth connection 120 seconds के लिए establish करेंगे और Self Assessment Test के बाद बने status को read करने के आधार पर यह एप्प संभावित खतरा होने पर अलर्ट करेगा।
वही अगर किसी व्यक्ति ने Bluetooth बंद कर रखा है तो GPS माध्यम को use किया जाएगा, जिसमें Status जानने के लिए इस एप्प के Server को उपयोग किया जाएगा।
आरोग्य सेतु एप्प कैसे उपयोग करे?
इस एप्प को उपयोग करना बेहद सिंपल है, जिसका sign up process पलक झपकते पूरा कर सकते है-
1.Play Store से आरोग्य सेतु एप्प install करे।
2.एप्प ओपन करे और Homepage पर जरूरी निर्देशों को पढ़ों और उन्हें swipe करते जाए।
3.Register पर क्लिक करे।
4.Location और Bluetooth की permission दें।
5.Mobile Number एंटर करे और OTP Process autocomplete हो जाएगा।
6.अब Personal Details डाले, आप चाहे तो Skip भी कर सकते है। लेकिन Precise advice के लिए अपना डिटेल्स जरूर भरे-
-लिंग
-नाम
-आयु
-व्यवसाय
-हालिया ट्रैवल हिस्टरी
-Volunteer के तौर पर काम करना चाहेंगे
सबमिट करे।
7.इसके बाद पहले इस एप्प को फ़्रेंड्स के साथ शेयर करे।
8.Self Assessment Test अटेण्ड करे और ईमानदारी से सवालों के जवाब है। उसके आधार पर आपको सही सलाह मिलेगा। उसके अनुसार कोरोना से सुरक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए।
9.यदि आपको कोरोना से संबन्धित सलाह चाहिए तो Covid-19 सहायता केंद्र पर क्लिक करे, वही आपको State wise Corona Helpline No मिल जाएगा।
इसके अलावा इस एप्प में कोरोना से जुड़ी हर जानकारी दी गई है, जैसा क्या करना चाहिए या क्या नहीं। वही सरकार द्वारा कोरोना से जुड़े नये संदेश और आदेशों की जानकारी भी मिलेगी।
FAQ
1.Aarogya Setu App कैसे Install करे?
प्ले स्टोर से इस एप्प को इन्स्टाल कर सकते है।
2.Aarogya Setu App कैसे काम करता है?
GPS और Bluetooth के आधार यह एप्प काम करता है।
3.Aarogya Setu App कैसे उपयोग करे?
इस एप्प को उपयोग करना बेहद आसान है, Number Verify & Personal Details भरे और Self Assessment Test उपयोग करे।
4.आरोग्य सेतु एप्प मुझे उच्च स्टार जोखिम में बता रहा है?
टोल फ्री हेल्पलाइन 1075 पर कॉल करिए।
5.आरोग्य सेतु एप्प ने मुझे आप सुरक्षित हैं बता रहा है?
बहुत अच्छा, घर में रहिए और Social Distancing को follow करिए।
Inclusion
सरकार द्वारा बनाया गया यह एप्प डिजिटल स्तर पर कोरोना के खिलाफ सख्त कदम माना जा सकता है, जो कोरोना से जुड़े हर कन्फ़्युशन को दूर करेगा, जैसा कि अक्सर इस स्थिति में कहीं जाने या किसी से मिलने पर होता है कि मैं कोरोना से safe हूँ ही नहीं?
ये एप्प से कम से कम से 10 मीटर से ही संभावित खतरे को बता देगा। लेकिन सरकार का यह कदम तभी सफल होगा, जब हर भारतीय के मोबाइल यह एप्प होगा। इसलिए अपने सभी दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करे।
Leave a Reply