क्या आप अपने जमीन की खसरा, खतौनी, जमाबंदी या खेवट की copy पाना चाहते है……? तो अब आप बिना कोई समय गँवाए और बिना कहीं जाए अपने जमीन की खसरा को पा सकते है।
जी हाँ, अब आप घर बैठे अपने जमीन की इस महत्वपूर्ण डॉकयुमेंट को पा सकते है, इसके लिए बस आपको राजस्थान सरकर की अपना खाता वैबसाइट पर विजिट करना होगा। जिसके बाद आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आसानी इस डॉकयुमेंट को download कर सकते है।
तो चलिये जानते है-
राजस्थान अपना खाता से खसरा, खतौनी, जमाबंदी कैसे निकाले
अपना खाता से वैबसाइट से आप आसानी से 1 मिनट में भूलेख निकाल सकते है, जिसमें जमीन से रिलेटिड़ लेखा जोखा होता है। जिसे कई नामों से पुकारा जाता है, जैसे- खसरा, खतौनी, जमाबंदी, खेवट
राजस्थान जमाबंदी में निम्नलिखित जानकारियाँ होती है –
ग्राम का नाम
पटवार हल्का
भू.अभी.नि.क्षेत्र
तहसील
जिला
संवत
भूमि धारक का नाम
क्षेत्रफल की इकाई
खाता संख्या नया
खाता संख्या पुराना
काश्तकार का नाम/ पिता का नाम
जाती निवास के पते सहित
खसरा संख्या
क्षेत्रफल
भूमि वर्गिकरण
कृषक द्वारा संदत लगान
सिंचाई के साधन
अंतरण के क्रम में प्रमाणित नामांतरकरण संख्या व दिनांक
अपना खाता पोर्टल से क्या लाभ है?
धोखाधड़ी से बचाव – जैसे-जैसे जमीन के रेट बढ़ने लगे, वैसे-वैसे जमीन-जायदाद से जुड़े धोखाधड़ी के मामलें बढ़ने लगे, ऐसे में आप अपना खाता पोर्टल से किसी भी जमीन के असली मालिक के बारे में जान सकेंगे और इस तरह से धोखाधड़ी से खुद को बचा सकेंगे।
समय व धन की बचत – अब आपको खतौनी के लिए ना ही पटवारी के पास जाना होगा और ना ही किसी तरह की धन को खर्च करने की जरूरत है। केवल आपको इंटरनेट और एक स्मार्टफोन की जरूरत है।
कभी भी-कही से भी – अपना खाता पोर्टल में समय और जगह की किसी भी तरह की कोई बाध्यता नहीं है। यानि आप रात के 12 बजे गाँव के चौपाल पर बैठकर अपनी जमीन की खतौनी निकाल सकते है।
अपना खाता पोर्टल से खतौनी निकालने का तरीका
राजस्थान सरकार की अपना खाता पोर्टल से अपने जमीन की खतौनी निकालने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा
1.अपना खाता की official website पर जाए।
2.Homepage पर राजस्थान का मानचित्र दिखेगा, उसमें अपने जिले पर क्लिक करे
3.तहसील चुने
4.गाँव चुने
5.अब आप खाता नंबर / खसरा नंबर से अपने जमीन की खतौनी को निकाल सकते है। यदि खाता या खसरा नंबर नहीं पता है, तो अपने नाम से भी सर्च कर सकते है।
6.अपना नाम सर्च करने पर आपको खसरा की एक लिस्ट (काश्तकार की लिस्ट) दिखेगी, जिसमें अपना खसरा चुने और नकल प्राप्त करें पर क्लिक करे।
7.एक विंडो पॉप होगा, उसे browser से allow करे। उसके बाद उसे download कर सकते है। इसके अलावा जमीन जुड़ा कोई कोर्ट विवाद है कि नहीं, उसे भी चेक कर सकते है। उसके लिए आपको कोर्ट विवाद चेक करे बटन पर क्लिक करना होगा।
अपना खाता Video देखें
अपना खाता हेल्पलाइन नंबर
यदि आप अपना खसरा या खाता नहीं खोज पा रहे है या कोई प्रोब्लेम है तो आप अपने जिले के अपना खाता हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।
आपको अपने जिला हेल्पलाइन नंबर इस लिंक में मिलेगा।
फ्रेंड इस तरह से राजस्थान के किसी भूभाग की खसरा / खतौनी / जमाबंदी को निकाल सकते है।
यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebook, Twitter, Google Plus और Whatsapp पर शेयर करे।
Leave a Reply