फ्रेंड क्या आप Ayushman Bharat Yojana Golden Card बनवाना चाहते है तो हम आपको इस पोस्ट में ऐसे तीन तरीके बताएँगे, जिससे आप ये कार्ड बनवा सकेंगे। इस योजना को केंद्र सरकार ने 25 सितंबर 2018 को कुछ राज्य को छोड़कर पूरे देश में लागू कर दिया, जिसका फायदा उठाने के लिए गोल्डन कार्ड बेहद जरूरी है।
- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? कैसे Rs1000 से 6 लाख कमाये
- Ayushman Mitra Ke Liye Online Apply Kaise Kare [Full Guide]
Ayushman Bharat Yojana Golden Card kaise Banaye
केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया यह योजना Eligibility Based है, इसलिए आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए कही भी Enrolment, Registration या Application की जरूरत नहीं है। PMJAY (आयुष्मान भारत) के CEO डॉ. इन्दु भूषण के अनुसार,
इस योजना से जुडने के लिए आपको कुछ नहीं करना है। सरकार eligibility (पात्रता) के आधार पर लोगों को जोड़ रही है। इस योजना की beneficiary list PMJAY (Pradhan Mantri Jan Aarogy Yojana) की official website पर available है।
जिसे आप भी चेक कर सकते है और जान सकते है कि आपका नाम इस योजना में है या नहीं।
यदि आपका नाम इस योजना है तो इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने के लिए Golden Card की जरूरत पड़ेगी। वैसे PMJAY के CEO डॉ. इन्दु भूषण कहते है,
यदि आपका नाम इस योजना में है तो इस योजना के अंतर्गत किसी अस्पताल में आधार कार्ड या राशन कार्ड या वॉटर आईडी को प्रमाण पत्र के रूप मे पेश कर इलाज करवा सकते है।
पर ऐसे में ऐसे कई खबरे आ चुकी है, अस्पताल वाले बिना गोल्डन कार्ड का एड्मिट नहीं कर रहे है, ऐसे में treatment कैसे हो। इसलिए आप इन तीन तरीकों से अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते है-
तरीका-1: CSC केंद्र से बनवाए
यदि आप दूरदराज़ या ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो वहाँ के आसपास CSC (जन सेवा केंद्र) में जाकर Golden Card बनवा सके है। जिसके के लिए आपको 30 रुपये का शुल्क चुकाना पड़ सकता है। साथ ही आप आधार कार्ड, राशन कार्ड और जनसंख्या गणना 2011 में registered mobile number को साथ ले जाए।
तरीका -2: Registered Government Hospital से
यदि आप शहरी या मध्यशहरी क्षेत्र में रहते है तो आप नजदीकी ऐसे सरकारी अस्पताल मे जाए, जो PMJAY से Registered हो। वहाँ Aadhar Card, Voter ID और Ration Card के साथ जाए।
तरीका – 3: प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र या आयुष्मान भारत मित्र से
यदि आपके एरिया में आयुष्मान भारत मित्र आते है, तो उनकी सहायता से आप अपना Ayushman Bharat Yojana Golden Card बनवा सकते है। भारत सरकार ने इन मित्रों को इस योजना के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यरत किया है।
वीडियो देखें
यदि आप Ayushman Bharat Yojana Golden Card बनाते हुए कोई Problem हो रही तो Ayushman Bharat Yojana के Helpline No-14555 पर कॉल करे।
यदि आप इस पोस्ट को पसंद करते है तो Facebook, Twitter & Whatsapp पर शेयर करे।
Deonaryan Singh says
Sir mara Ayusman Bharat goldan cad bnwana ha Mara.name.deonaryan singh ha mo.9956510799
Praveen barman says
13067069
mahesh kumar says
call me anytime for pm ayushman yojana
my nos. are-7654942066,6203019117,8651636332