फ्रेंड क्या आप Ayushman Bharat Yojana Beneficiary List में अपना नाम चेक करना चाहते है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है। हम आपको इस पोस्ट में बेस्ट दो तरीके बताएँगे, जिससे आप अपना नाम चेक कर सकते है। तो चलिये जानते है –
- Atal Pension Yojana (APY) Kya Hai & Kaise Apply Kare
- Ayushman Mitra Ke Liye Online Apply Kaise Kare [Full Guide]
Ayushman Bharat Yojana List 2019-20 में अपना नाम कैसे चेक करे
केंद्र सरकार ने गरीब नागरिकों को गंभीर बीमारियों के दौरान आर्थिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से 25 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस योजना को लॉंच किया था। इस योजना से देश के 50 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को लाभ मिलेगा।
जिसके तहत भारत का हर परिवार 5 लाख रुपये का Medical Insurance करवा सकता है, जो छोटी बीमारी से लेकर गंभीर बीमारी के दौरान आर्थिक सहायता के रूप में एक सुरक्षा होगा। जिसके कारण एक गरीब नागरिक बड़े से बड़े हॉस्पिटल में अपनी बीमारियों का इलाज करवा सकता है।
- राष्ट्रीय वयोश्री योजना क्या है? कैसे Apply करे
- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? कैसे Rs1000 से 6 लाख कमाये
पर इसके लिए आपका नाम आयुष्मान भारत योजना (पीएम जन आरोग्य योजना) लिस्ट में होना चाहिए , जिसे आप दो तरीके से चेक कर सकते है।
तरीका -1 हेल्पलाइन नंबर
यदि आपके पास इंटरनेट चलाने का कोई साधन नहीं है और आप जल्दी ही आयुष्मान भारत योजना लिस्ट अपना नाम चेक करना चाहते तो आपको हेल्प लाइन नंबर 14555 पर कॉल करना होगा, जहां आप इस योजना में आपने नाम की मौजूदगी को चेक कर सकते है।
तरीका -2 ऑनलाइन पोर्टल
यदि आप पहले तरीके से अपना नाम find करने में असमर्थ है तो आप ऑनलाइन तरीके से अपने नाम को चेक कर सकते है, जिसके के लिए आपके पास इंटरनेट युक्त स्मार्टफोन होना चाहिए।
अब नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करे-
1.PM Jan Arogya Yojana (भारत आयुष्मान योजना) की official website पर visit करे
2.मोबाइल नंबर एंटर करे और Captcha code एंटर करे।
3.अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे एंटर करे।
4.Smart Search Box ओपन होगा, जिसमें State चुने, दूसरे ऑप्शन में आप अपनी सहूलियत के हिसाब से Search By Name / Search By Ration Card Number / Search By Mobile Number / Search By RSBY URN को सेलेक्ट करे।
हम आपको Search By Mobile Number के लिए suggest करते है।
5.अब निम्नलिखित जैसे जरूरी information देने होंगे-
-Name
-Father Name
-Mother Name
-Spouse’s Name
-Gender
-Age
-Rural/ Urban
-Village/Town
-District
-Pincode
अब Search बटन पर क्लिक कर दें। यदि आप नाम इस योजना में शामिल है तो list में शो जाएगा।
Video देखें
तो आप इस तरह PM Jan Arogya Yojana (Aayushman Bharat Health Insurance Yojana) List में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते है।
यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebook, Twitter, Whatsapp & Google Plus पर शेयर करे।
Jaswant shani says
Is yojna me 98/: amiro ka nam hai 2/: poor loge hai
vibhu anand says
sir name nhi aaya aur kaise applay kare
Ravi Kumar says
Iska matalab hai ki aap is scheme ke liye eligible nahi hai. Aap 14555 par call kar jyada details le sakte hai