25 सितंबर 2018 को केंद्र सरकार द्वारा कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश लागू किए देश के सबसे बड़े हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य है, देश के 50 करोड़ परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा करना है।
जिसके लिए सरकार को बड़ी संख्या में जन संसाधन की जरूरत है, ताकि इस योजना को देश के सभी स्तरों पर पूर्ण रूप से लागू किया जा सके, जिसके लिए भारत सरकार Ayushman Mitra हायर कर रही है। ऐसे में यदि आप जनसेवा के साथ एक अच्छा जॉब पाना चाहते है तो आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है, तो चलिये जानते है-
Table of Contents
आयुष्मान मित्र क्या है?
केंद्र सरकार इस योजना को बड़े स्तर पर कार्यान्वित कर रही है, जिसे निचले स्तर पर सफल बनाने की ज़िम्मेदारी आयुष्मान मित्र पर है। इस योजना में आयुष्मान मित्र वो अंग, जो जनमानस को इस योजना के प्रति जागरूक करता है और साथ ही संबन्धित अस्पताल के लिए बीमा से संबन्धित कागजी काम करता है।
जिससे इस योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो सके। इसलिये सभी प्रमुख अस्पतालों में इनका कार्यस्थल Reception के बगल में होता है। जिससे आसानी से जरूरमंद गरीब परिवारों की मदद की जा सके।
आयुष्मान मित्र का काम (Work)
1.जागरूक करना – इस योजना के बारे में लोगों के बीच जागृति लाना आयुष्मान मित्र का सबसे प्रमुख काम है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग cashless इलाज करा सके, जो इस योजना की सफलता का पहला कदम है।
2.लाभार्थी की पहचान करना – इस योजना का संचालन करने वाली NHA (राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी) एक लाभार्थी पहचान प्रणाली (BIS) विकसित कर ली है, जिसके द्वारा सही लाभार्थी की पहचान करना आयुष्मान मित्र का काम है। इसके अलावा पहचान करने के लिए आयुष्मान मित्र को लाभार्थी का आधार कार्ड या सरकारी दस्तावेज़ चेक करना होगा।
3.प्रबंधन करना – पहचान हुए लाभार्थियों की लिस्ट अस्पताल को उपलब्ध करवाना, मरीजों की कागजी वर्क पूरा करने के साथ उन्हें इलाज प्राप्त करने में मदद करना आयुष्मान मित्र का सर्वप्रमुख काम है।
4.बीमा कंपनी से अनुमति लेना व बीमा क्लेम करना – यह योजना 1354 बीमारियों का पैकेज है, जिसके 610 ऐसे पैकेज है, जिनपर आगे बढ़ने से पहले संबन्धित Insurance Company से अनुमति लेना बेहद जरूरी है, जिसे पूरा करना आयुष्मान मित्र की जिम्मदारी होगी। वही इलाज के बाद भुगतान के लिए क्लेम पाने में भी मदद करना होगा।
आयुष्मान मित्र बनने के लिए Eligibility
1.देश के किसी भी Recognized शिक्षण संस्थान से क्लास 12 की डिग्री हो
2.इंटरनेट की बेसिक जानकारी के साथ कंप्यूटर चलाना आता हो।
3.कम्प्युटर में मुख्य तौर पर browsing और Microsoft Office की जानकारी हो।
4.हिन्दी, इंग्लिश और संबन्धित क्षेत्र की स्थानीय भाषा जानते हो
5.आयुष्मान मित्र ट्रेनिंग कोर्स करने के साथ संबन्धित परीक्षा भी पास कर लिये हो।
आयुष्मान मित्रों की भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process)
इस योजना के तहत सभी अस्पताल किसी थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा या खुद डाइरैक्ट आयुष्मान मित्रों की भर्ती करेंगे। इस दौरान महिला और आशा कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
किसी भी अस्पताल में कितने आयुष्मान मित्रों की भर्ती होगी, वह मरीजों की संख्या पर निर्भर करेगी
-औसतन 0-10 मरीज आने पर – 1 आयुष्मान मित्र
-औसतन 10-20 मरीज आने पर – 2 आयुष्मान मित्र
-औसतन 20-30 मरीज आने पर – 3 आयुष्मान मित्र
-औसतन 30-40 मरीज आने पर – 4 आयुष्मान मित्र
इस दौरान इन कार्य के लिए सरकारी कर्मचारी को भी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है और अस्पताल मरीजो को 24X7 सेवाएँ देने के आधार पर आयुष्मान मित्रों की संख्या बढ़ा भी सकता है।
आयुष्मान मित्र भर्ती के ऑनलाइन आवेदन (Apply Online)
1.आप National Health Agency की official website पर visit करे।
2.वहाँ Menu Bar में Work With NHA पर क्लिक करे।
3.यहाँ आपको Online Apply के लिए लिंक मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे और फिल करे।
आयुष्मान मित्रों की Training
आयुष्मान मित्र हेतु चुने गए सभी candidates को आयुष्मान के कार्य और जिम्मेदारियों से संबन्धित डाइरैक्ट और ऑनलाइन ट्रेनिंग दिया जाएगा। इस ट्रेनिंग के अंत में एक्जाम लिया जाएगा, जिसमें पास होने पर certificate दिया जाएगा।
यह सबकुछ हर जिले के प्रधानमंत्री कौशल केन्द्रों पर NHA और भारतीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय मिलकर आयोजित करेंगे।
आयुष्मान मित्र का कार्यस्थल (Work Place)
आयुष्मान मित्रों का कार्यस्थल हर अस्पताल में reception के बगल में होगा, जहां उन्हें कम्प्युटर, प्रिन्टर जैसे आवश्यक डिवाइस उपलब्ध कराये जाएंगे। साथ ही उन्हें एक यूनिफ़ोर्म भी दिया जाएगा, जिससे आम लोग उन्हें एक नजर में पहचान सके और उनकी सहायता ले सके।
आयुष्मान मित्रों की सैलरी (Salary)
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मित्रों की न्यूनतम मासिक सैलरी 15 रुपये होगी। इसके अलावा उन्हें प्रति मरीज पर 50 रुपये का इन्सेटिव भी मिलेगा।
- Home Credit Loan के लिए Apply कैसे करे [Best 2 तरीके]
- LIC Se Online Loan Kaise Le & Payment Kare?
आयुष्मान मित्रों का कार्यकाल (Work Period)
शुरुआत में आयुष्मान मित्रों की भर्ती कांट्रैक्ट के आधार पर एक साल के लिए किया जाएगा। जिसके बाद प्रदर्शन के आधार पर उनके कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है।
यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebook, Whatsapp & Twitter पर शेयर करे।
Amarnath Kumar says
Ayushman mitra me job ke liye kiya process hai sir
Email- amarnathkumarganj@gmail.com
Rahul says
plz sir share ayushman mitra job ke link mene bht search kra bt link nhi mila show plz share link plz ( rahulkashyap9540.rk@gmail.com)