राजस्थान सरकार समय-समय पर राज्य के महिलायों के कल्याण के लिए कई योजनाए का संचालन करती रहती है। ऐसे ही एक योजना है, Bhamashah Card Yojana, जो खास राजस्थान के महिलायों के उत्थान के लिए है। राजस्थान सरकार ने इस योजना को लाभान्वित महिला को सीधे लाभ पहुँचाने के लिए चलाई है, जिसका लाभ उठाने के लिए आपको भामाशाह कार्ड बनाना होगा, जिसे आप हमारे बताए गए तरीके बना सकते है तो चलिये जानते है
Bhamashah Card Yojana क्या है
15 अगस्त 2014 को शुरू की गई भामाशाह कार्ड योजना राजस्थान सरकार की वह महत्वकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य परिवार या समाज में महिलायों को आर्थिक शक्ति देकर उनकी स्थिति को मजबूत करना है। यह योजना देश की पहली डाइरैक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफर स्कीम है।
वास्तव में यह योजना कई योजनायों का केंद्र बिन्दु है, क्योंकि इस योजना में लाभान्वित महिला का बैंक अकाउंट खोला जाता है और Rupay card दिया जाता है। जिसमें सरकार द्वारा कई सारी सरकारी योजनायों के आर्थिक लाभ को सीधे उस महिला के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। यह योजना कुछ हद तक जनधन योजना की तरह समान है।
भामाशाह कार्ड योजना से क्या लाभ है?
राजस्थान सरकार के इस योजना का मुख्य लाभ महिलाओं को पहुंचता है, लेकिन इसके अलावा भी कई लाभ है।
1.परिवार में महिलाएं हुई आर्थिक रूप से मजबूत
जैसे हमने आपको ऊपर बताया था कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य महिला सशक्तिकरण है। जिससे महिलाएं जरूरी चीजों का आसानी से पूर्ति करते हुए अपने परिवार को अच्छे से संवार सके। वैसे भी एक परिवार को बनाने में सबसे बड़ा हाथ एक महिला का होता है, इसलिए इस योजना में महिलायों को केंद्र बिन्दु बनाने से समाज में उनका स्थान भी ऊंचा होगा।
2.लाभार्थी को तुरंत लाभ
इस योजना में लाभार्थियो को cashless system के तहत financial help दिया जाता है, जो अन्य तरीकों से सबसे तेज है। जिससे लाभार्थी महिला को तुरंत लाभ मिलता है।
3.कभी भी कही से पैसे निकालने की आजादी
इस योजना के प्रमुख उद्देश्यों में से एक उद्देश्य आर्थिक आजादी भी देना है। जिसके लिए इस योजना के तहत एक Rupay Card दिया जाता है, जिससे कभी भी कही से भी पैसा निकाला जा सकता है।
4.सभी योजनायों का आर्थिक लाभ एक ही खाते में
भामाशाह कार्ड बनाने के बाद राज्य सरकार के अन्य किसी योजना जैसे पेंशन, नरेगा आदि का आर्थिक लाभ सीधे भामाशाह योजना के तहत खुले बैंक अकाउंट में जाएगा। जिससे लाभार्थी महिला उस आर्थिक सहायता को आसानी से उपयोग कर सकेगी।
5.सभी लेन-देन की तुरंत जानकारी
इस योजना के तहत लाभार्थियों के मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ा जाता है, जिसपर उस अकाउंट से होने वाले सभी transaction की तुरंत जानकारी SMS के रूप में मिलती है।
भामाशाह कार्ड योजना के लिए कौन– कौन Apply कर सकता है
इस योजना का लाभ वही उठा सकता है, जो निम्नलिखित मापदंडो को पूरा करना होता
1.आवेदक महिला मूल रूप से राजस्थानवासी हो
2.आर्थिक रूप से सशक्त ना हो
भामाशाह कार्ड के लिए जरूरी Document
इस योजना के apply करने से पहले इन डॉकयुमेंट को तैयार कर लें-
-परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड & Voter ID कार्ड
-राशन कार्ड
-पैन कार्ड
-बिजली, पानी, टेलीफोन बिल
-परिवार के सभी सदस्यों की पासपोर्ट साइज़ फोटो
-परिवार के मुखिया की बैंक पासबुक की कॉपी
-जन्म प्रमाण पत्र
-जाति प्रमाण पत्र
-मूल निवास प्रमाण पत्र
-परिवार के सदस्य किभी भी योजना का लाभ ले रहे है तो उस योजना से जुड़े डॉकयुमेंट (नरेगा जॉब कार्ड, बीपीएल कार्ड) की कॉपी
भामाशाह कार्ड योजना के लिए Apply कैसे करे
इस योजना के लिए आप दो तरीकों से apply कर सकते है, जिसे जानते है
Online Method
यदि इस योजना के लिए Timelessly apply करना चाहते है तो आपको ऑनलाइन तरीका इस्तेमाल सकते है, जिसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करना होगा
1.भामाशाह कार्ड योजना की official website पर विजिट करे।
2.Home Page में Citizen Registration पर क्लिक करे
3.ओपन हुए फॉर्म में ये जरूरी डिटेल्स एंटर करना होगा
-मुखिया का नाम
-आधार संख्या
-जन्म तिथि
-लिंग
-मोबाइल संख्या
इसके बाद सबमिट करे बटन पर क्लिक करें
4.अब आपको कुछ डिटेल्स के साथ आवश्यक डॉकयुमेंट अपलोड करना होगा।
5.सबमिट करे और Acknowledgement download कर लें।
जिसके बाद आप समय-समय पर इस वैबसाइट को विजिट कर Card status पर क्लिक कर अपने कार्ड की स्थिति देख सकते है।
Offline Method
1.भामाशाह फॉर्म डाउनलोड करे और उसे भरे।
2.फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्युमेंट्स साथ में लगाए।
3.नजदीकी CSC Center में जमा करवा दें और बदले में रसीद लेना ना भूले।
भामाशाह कार्ड की Status कैसे चेक करे / भामाशाह ई कार्ड कैसे डाउनलोड करे
1.इस वैबसाइट विजिट करे।
2.Right Bottom में दिख रहे बुधिया (व्यक्ति की तस्वीर) पर क्लिक करे।
3.मेरे भामाशाह कार्ड की वर्तमान स्थिति बताएं? पर क्लिक करे।
4.Registered Mobile Number एंटर करे।
5.अब कार्ड की स्टेटस शो जाएगी।
इसी तरह ई कार्ड डाउनलोड करने के लिए –
1.भामाशाह ई-कार्ड डाउनलोड करें पर क्लिक करे।
2.7 अंकीय भामाशाह कार्ड नंबर एंटर करे।
3.दिये लिंक पर क्लिक करे और डाउनलोड करे।
Bhamashah Help Desk
Toll Free Number – 1800-180-6127
ईमेल आईडी – bhamashah@rajasthan.gov.in
फ्रेंड इस तरीके से भामाशाह कार्ड बनाकर भामाशाह कार्ड योजना का लाभ उठा सकते है।
यदि आप इस पोस्ट को Helpful पाते है तो Facebook, Twitter, Whatsapp और Google Plus पर शेयर करे।
Leave a Reply