CBSE (Central Board of Secondary Education) ने Class 9 और Class 11 के लिए Online Registration Process शुरू कर दिया है। जिसे 22 अक्टूबर 2018 तक किया जा सकता है। तो हम इस पोस्ट जानेंगे
CBSE Class 9 & 11 Registration Kaise Kare
CBSE ने कहा है कि Class 9 व Class 11 के Regular Students की Registration कराने से पहले सभी Affiliated Schools को CBSE से Registration कराना होगा, जिसे CBSE की official website पर किया जा सकता है।
इसके लिए CBSE ने खासतौर पर नोटिस भी जारी किया है-
नए Affiliated School को Portal पर Registration कराने के लिए Password की जरूरत पड़ेगी, जिसे वे संबन्धित CBSE के Regional Office से ले सकते है और उन्हें सलाह दी जाती है कि पासवर्ड को समय-समय पर change करते रहे। उसे confidential रखे। पासवर्ड को सुरक्षित रखना स्कूल की ज़िम्मेदारी है।
Application Fees
सभी क्लास 9 और क्लास 11 के स्टूडेंट को application fees के तौर पर 150 रुपये पेय करना होगा। साथ ही दिव्याङ्ग स्टूडेंट्स को छूट मिलेगी।
वही registration करने में देर करते है तो late fees इस प्रकार लग सकती है –
30 अक्टूबर तक – 500 रुपये
31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक – 1000 रुपये
13 नवंबर से 20 नवंबर तक – 2000 रुपये
21 नवंबर से 28 नवंबर तक – 5000 रुपये
- Marksheet Loan Kaise Le [10/12th Marksheet Loan]
- Home Credit Loan के लिए Apply कैसे करे [Best 2 तरीके]
Important बातें
-Student, Mother और Father का नाम स्कूल के withdrawal register और Admission register में एक समान होने चाहिए।
-Student Admission के लिए Aadhar Card compulsory नहीं है, ये केवल optional है। जिसकी जगह पर Passport Number, Ration card Number, Bank Account Number को यूज किया जा सकता है।
-Student का date of birth Admission और Withdrawal Register में same होने चाहिए।
-Subject Combinations सही होने चाहिए, जैसे Scheme of Studies है।
-Subject Code सही होने चाहिए।
-Class 9 के लिए Hindi-A, Hindi-B और Urdu जैसे विषय ध्यानपूर्वक चुने।
-Class 11 के लिए Hindi (Core), Hindi (Elective), English (Core), English (Elective), Sanskrit (Core), Sanskrit (Elective), Urdu (Core), Urdu (Elective) जैसे विषय ध्यानपूर्वक चुने।
Class 9 और 11 के लिए सीबीएसई की पूरी Curriculum देखें, यहाँ क्लिक करे
- Money View App Se Loan Kaise Le ? [In Two Hours]
- PM Mudra Scheme Ke Tahat Loan Ke Liye Apply Kaise Kare
CBSE Class 9 & 11 Registration इस प्रकार करे –
1.CBSE की official website पर visit करे।
2.Step 1: Register Your School पर क्लिक करे।
3.अब User ID (affiliation no), Password, Security Pin एंटर कर लॉगिन हो जाए। Important data फ़िल करे और School Registration पूरा करे।
4.Step 2: Continue For Registration पर क्लिक और लॉगिन होकर पूरी Registration Process पूरा करे।
इस तरह आप Class 9 व 11 के Student की application form फिल कर सकेंगे।
Registration से संबन्धित ज्यादा जानकारी के लिए CBSE की Registration Notification पढ़ सकते है, यहाँ क्लिक करे
इसके अलावा कोई प्रोब्लेम हो तो आप Working Days में 9:30 am -5:30 pm तक CSBE Helpline No 1800-11-8002 पर contact कर सकते है।
यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebook, Whatsapp, Twitter & Google Plus पर शेयर करे।
Leave a Reply