Right Online Presence के लिए Right Domain होना बहुत जरूरी है। एक राइट डोमैन के बहुत से फायदे है-
- ये Natural तरीके से Traffic attract करता है।
- ये Online Community में Branded पहचान create करता है।
- Unique Identity बनाता है।
- ये आपके Genuine होने को पुख्ता करता है।
इसलिए यदि आप इन benefits को चाहते है तो जाने
Table of Contents
कैसे चुने Right Domain
#1.Domain Short & Memorable हो
डोमैन शॉर्ट हो तो उसे याद रखना और टाइप करना बेहद आसान होता है। साथ ही डोमैन में Use किए वर्ड memorable हो तो उसे remember करना और भी आसान हो जाता है।
1.इसलिए कोशिश करें डोमैन में used word already world में popular और general usable हो।
2.यदि शॉर्ट डोमैन चयन करना संभव ना हो तो maximum दो phrase वाले words ही use करे। जैसे Mycoupon.com
#2.Niche Keyword Use करे
किसी भी website की niche सबसे पहले उसके domain से जाना जाता है। इसलिए Niche रिलेटिड़ शब्द domain में इंक्लुड करे। जैसे आपकी niche blogging है तो domain में blog वर्ड शामिल करना बेहतर होगा।
इससे आपका domain visitor और search engines के लिए easily understandable होगा।
#3.Double Character और Hyphen Use ना करे
यदि आप अपने डोमैन में Double Character use करते है तो visitor के लिए वह डोमैन टाइप करना हमेशा confusing होगा। इसी तरह डोमैन में hyphen होने से smartphone वालों को टाइप करना आसान ना होगा।
इसके अलावा Double Character के कारण जो सबसे बड़ी प्रोब्लम आती है, traffic lose।
जैसे आपका domain bloggerr.com है तो पूरी traffic blogger.com को चला जाएगा।
#4.Match Domain ना चुने
अक्सर ऐसा देखा गया है, जब कोई न्यू ब्लॉगर किसी ब्लॉग से Inspire होते है और उससे मिलते-जुलते domain buy कर लेते है।
ऐसा यदि आप करते है, तो कोई visitor, जो उस उक्त फेमस ब्लॉग को रीड करता है, वो पहली नजर में आपके ब्लॉग को copied content की संदेहात्मक निगाह से देखेगा और आप ऑनलाइन कम्यूनिटी में Unique Identity नहीं बना पाएंगे, जो आपके online future के लिए बिलकुल भी सही नहीं है।
इसके अलावा match domain के कारण मुक़दमेबाज़ी से जूझना पड़ सकता है, यदि वह डोमैन ट्रडेमार्क रजिस्टर है तो।
#5.Domain में प्रतिबंधित शब्द use ना करे
भारत सरकार और राज्य सरकारे निजी बिजनेस के लिए कुछ ऐसे शब्दों का use करना prohibited करती है, जिससे बिजनेस सरकारी या राष्ट्रीय या राजकीय लगे। इससे आम लोग दिग्भ्रमित होते है।
जब सरकार ऐसे नामों की बिजनेस के बारे में जानती है, तो उसे नोटिस भेजकर नाम बदलने को कहती है।
आज से करीबन सात पहले मैं जिस स्कूल में पढ़ता था, उस स्कूल के नाम में Indian शब्द था, जिसकारण सरकार के नोटिस के बाद स्कूल प्रशासन को स्कूल का नाम बदलना पड़ा।
#6.Spam जैसे TLD use ना करे
इसके के बारे में बताने से पहले मैं बता दूँ कि किसी भी डोमैन के दो भाग होते है। dot से पहले वाले भाग को SLD यानि Second Level Domain और डॉट के बाद वाले भाग को TLD aka Top Level Domain कहा जाता है।
जैसे bloggingfirst.com , bloggingfirst को SLD और COM को TLD कहा जाएगा।
अब बहुत से TLD available है, जैसे .club, .rock, .website, . इसी तरह .xyz और wtf भी available है, जो पूरी तरह spammy लगता है।
हम आपको .com के लिए recommend करते है, यदि आपका domain .com में नहीं उपलब्ध है तो .net, .co .in सिलैक्ट करे।
Last Word
किसी डोमैन को फ़ाइनल करने से पहले अपने niche से रिलेटिड़ टॉप ब्लोग्स या वैबसाइट को विजिट करे, जिससे आपको अच्छा आइडिया मिल सकता है।
Domain ऐसा चुने, जो Short and Sweat हो, आपकी पहचान वाला हो और First Impression के condition को fulfill करता हो
इसके अलावा Right Domain सिलैक्ट करने के आपके पास कोई ओर आइडिया है?
siddhartha gautam says
thankyou
Ravi Kumar says
You’re welcome
Dilip Mothariya says
Aapne Domain Choose Karne Ki Bahut Achi Jankari Di Hai
Ravi Kumar says
Thanks Dilip Ji