Blogging First

Learn Blogging & SEO Tips

  • Home
  • Dream 11
    • Account Verify
    • Money Withdraw
    • Win Tricks
  • Free Web Series
    • Free Netflix
    • Free ALT Balaji
    • Amazon Prime Video
  • Earn Online
  • App
  • Video Download
    • Sony LIV Video
    • Netflix Video
    • Amazon Prime Video
  • Privacy

कोरोना वायरस क्या है & इससे कैसे बचे [Best 9 Coronavirus Tips]

By: Ravi Kumar

चीन के वुहान से शुरू हुई ये कोरोना वायरस पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुकी है। दुनिया के लगभग कोई भी देश नहीं बचा है, जहां इस वायरस के संक्रमित व्यक्ति नहीं है। विभिन्न की रिपोर्ट की माने तो इस वायरस से मृत्यु की दर बेहद कम है, लेकिन इसकी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुँचने की क्षमता बहुत है।

जिसके कारण हर 10 दिन में दुनियाँ भर में मरीजों की संख्या दुगुनी होती जा रही है। जिसके कारण आम जनमानस में इस वायरस को लेकर भय व्याप हो रहा है, लेकिन इस वायरस के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है-

Table of Contents

  • कोरोना वायरस क्या है?
    • कोरोना वायरस कैसे फैला?
    • कोरोना वायरस का Patient 0 कौन है?
    • कोरोना के लक्षण क्या है?
    • कोरोना के बचने के उपाय
    • FAQ

कोरोना वायरस क्या है?

corona virus
कोरोना वायरस लाखों वायरसों की जाति का नाम है, जिसमें सभी 5-6 वायरस ही मनुष्य के लिए खतरनाक होते है। जो कोरोना वायरस दिसंबर 2019 को चीन में फैला था, उसे WHO ने Covid-19 नाम रखा है।

Covid-19 के अलावा SERS, Flue भी कोरोना वायरस ही है, जो विभिन्न जीवों से फैले है। Covid-19 के लिए चमगादड़ को जिम्मेदार माना गया है, क्योंकि इस वायरस के 96% लक्षण SERS से मिलते है, जो इसी जीव से 2002-03 को फैला था।

कोरोना वायरस कैसे फैला?

शुरुआती दौर में कोरोना के प्रसार के लिए चमगादड़ को जिम्मेदार माना गया है, क्योंकि इस तरह के वायरस चमगादड़ के शरीर में जन्मजात पाया जाता है, लेकिन प्राकृतिक तौर पर यह वायरस इस जीव को कुछ हानि नहीं पहुंचाता है, यूं कहें चमगादड़ का शरीर कोरोना वायरस का नैचुरल घर है।

अब इस चमगादड़ से या इसके मल से कोई जीव संक्रमित होता है। इस संक्रमित जीव से संपर्क से मनुष्य को फैलता है। Covid-19 के मामले में बीचोलिया जीव पेगवलीन को माना गया है।

कोरोना वायरस का Patient 0 कौन है?

Wall Street Journal & Chines Media के अनुसार वुहान के सीफूड मार्केट की झींगा बेचने वाली 57 वर्षीय महिला को इस वायरस का Patient 0 माना गया है। जिसका नाम वेई गुइकियन है। जिन्होंने लगभग 28000 लोगों को संक्रमित की। वैसे पेशंट जीरो मतलब, जिसमें बीमारी के लक्षण सबसे पहले उजागर हुए।

खबरों के अनुसार यह महिला अपनी आपबीती है कि 10 दिसंबर को समान्य दिनों की तरह वही मार्केट की पब्लिक टॉइलेट उपयोग करी थी। जिसके बाद से उसे तबीयत बिगड़ने का अहसास होने लगा, ठंड लगने लगी। जिसके बाद सर्दी जुकाम और कमजोरी होने लगी।

पास के क्लीनिक गई, दवा ली और अपने काम में लग गई। लेकिन दवा बेअसर रही तो वही वुहान के इलेवन्थ अस्पताल गई। यहाँ भी दवा दी गई। पर बीमारी पकड़ में नहीं आई। फिर जब ज्यादा तबीयत बिगड़ी तो वुहान यूनियन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इस असामान्य वायरस की पहचान हुई और दिसंबर के अंत में इसे क्वारंटिन किया गया।

लेकिन इतने दिन तक यह महिला अपने साथी दुकानदार के साथ पति, बेटी, भांजी और हजारो ग्राहक को संक्रमित कर चुकी थी। जिसके पहला रूप 16 दिसंबर को देखा गया, जब साथी दुकानदार की तबीयत

बिगड़ने लगी और अस्पताल में भर्ती होने लगे। जिसके कारण दिसंबर के अंत में इस मार्केट को बंद कर दिया गया। वैसे कुछ सूत्रो के अनुसार यह वायरस चीन में नवंबर महिने में फैल चुकी थी।

पर आपको जानकर खुशी हो सकती है, यह 57 वर्षीय महिला लगभग एक महीने के इलाज के बाद ठीक हो गई, साथ ही इनकी फ़ैमिली सदस्य भी ठीक हुए। यानि कोई भी ठीक हो सकता है।

कोरोना के लक्षण क्या है?

कोरोना संक्रमित व्यक्ति में शुरुआती 14 दिनों में अपने लक्षण प्रकट नहीं करती है, केवल शरीर का तापमान बढ़ता है। लेकिन इसी दौरान कोरोना पूरी क्षमता से दूसरे लोगों तक पहुँच जाती है।

इस अवधि के बाद मरीज को सुखी ख़ासी होने लगती है, क्योंकि कोरोना सबसे पहले गले की कोशिका को क्षति पहुंचाती है, जहां से यह वायरस फेफड़े पर पहुँचती है। जिसके बाद फेफड़े की कार्यक्षमता पर प्रभाव पड़ता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है।

नए रिपोर्ट के अनुसार मरीज स्वाद की क्षमता भी खो देता है।

कोरोना के बचने के उपाय

अभी दुनिया भर के scientists इस वायरस की vaccine या दवाई बनाने के लिए पूरी क्षमता झोंक रहे है। जिसमें आंशिक सफलता भी मिली है, जानवर trial के लिए vaccine बनाई जा चुकी है, जिसका सकरत्म्क परिणाम के बाद मनुष्य पर trial किया गया,

लेकिन एक vaccine को सामान्य जनमानस के लिए उपलब्ध कराने में 14 महीने लगते है। जिसमें vaccine की क्षमता, rejection, reaction, immunity पर प्रभाव को read किया जाता है। इसलिए अभी कोरोना के बचाव ही असली उपचार है-corona virus

1.20 सेकंड तक हाथ धोये। हाथ धोने के लिए sanitizer का उपयोग करे, जिसमें पर्याप्त मात्रा में एल्कोहोल होता है, जो वायरस को मार देता है।

2.खांसी के रुमाल या कोहनी का उपयोग करे।

3.Social Distancing maintain करे, जरूरत पर ही घर से निकले।

4.कोरोना से संक्रमण का शक होने पर डॉक्टर या Helpline पर call करे।

5.Quarantine के लिए चिन्हित हो चुके है, तो घर में भी फॅमिली से दूर रहे।

6.विदेश से आए है तो एक बार कोरोना टेस्ट अवश्य कराये।

7.जरूरी समान के लिए बाहर निकलते वक्त मास्क उपयोग करे और 1-2 मीटर की दूरी बनाए।

8.झूठी खबरों से दूर रहे, केवल reputed source वाले न्यूज़ पर ही विश्वास करे, ना कि whatsapp पर।

9.चेहरा, नाक, आँख ना छूये।

FAQ

कोरोना वायरस क्या है?

लाखों वायरसों की जाति का नाम कोरोना वायरस है, जिसके 5-6 वायरस ही हानिकारक है। जैसे SERS, Covid-19

Covid-19 क्या है?

चमगादड़ से फैला हुआ कोरोना वायरस जाति का एक घातक वायरस है, जो दिसंबर 2019 को चीन में फैला।

कोरोना वायरस सबसे पहले कहाँ फैला?

चीन के वुहान शहर के मांस मार्केट में।

कोरोना वायरस का Patient 0 कौन है?

वुहान की झींगा बेचने वाली 57 वर्षीय वेई गुइकियन है, जो एक महीने के इलाज से ठीक हो चुकी है।

कोरोना वायरस की Vaccine/ Medicine का क्या नाम है?

अभी तक Covid-19 के लिए Vaccine नहीं बनी है, पर Trial Period में है।

कोरोना वायरस के लक्षण क्या है?

सुखी खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में दिक्कत

कोरोना से कैसे बचे?

साफ सफाई, हाथ धोये, social distancing, मास्क पहनना, चेहरा ना छूना

कोरोना से जुड़ी सच्ची खबरों को सभी को बताना सभी की ज़िम्मेदारी बनती है, जिसमें आप भी आते है। पोस्ट को शेयर कर जिम्मेदार बनिए, अपने को बचाए और देश को बचाए।

Share with your world!!

WhatsAppFacebookTwitterGoogle+pinterestLinkedInBuffer

Related Posts

  • curfew passCurfew Pass क्या है & कैसे बनाए
  • aarogya setu appAarogya Setu App क्या है & कैसे Use करे [Best Corona Tracking App]
  • corona virus helplineCoronavirus Helpline No [All State Wise Toll Free No]

Filed Under: Health, Trending

Get Latest Updates & Tips

(Inbox Me Confirm Link Par Jarur Click Kare)

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • The Kapil Sharma Show Download कैसे करे[Season 1-2]
  • उत्तर प्रदेश होम डिलीवरी/सप्लाई मित्र से भोजन & राशन कैसे मंगाये
  • Eros Now Subscription Free Activate कैसे करे
  • उत्तर प्रदेश कर्फ़्यू ई-पास कैसे बनवाये
  • जनधन, LPG Subsidy & किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे ऑनलाइन चेक करे

Copyright © 2023 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status