Blogging First

Learn Blogging & SEO Tips

Curfew Pass क्या है & कैसे बनाए

By: Ravi Kumar

चीन की वुहान शहर से शुरू हुई राक्षस रूपी कोरोना वायरस अमेरिका से लेकर पूरे यूरोप में भीषण तबाही मचा रहा है। जिसके कारण कई देशों में 50 हजार से अधिक व्यक्ति इस वायरस के जद में आ चुके है और हजारों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

अब ये वायरस भारत की और मुंह फाड़े खड़ा है, जिसका असर भारत में भी दिख रहा है और अबतक एक हजार से अधिक भारतीय संक्रमित हो चुके है। खैर ये वायरस ज्यादा घातक नहीं है, लेकिन तेज गति से फैलने के कारण खतरनाक साबित हो रहा है, जिसके कारण Social Distancing होना जरूरी है।

इसलिए सरकारें Curfew लगा रही है। ताकि घरों में लोग रह सके और अपने आप को संक्रमण से बचा सके। लेकिन सरकार जरूरतमन्द लोगों को Curfew Pass मुहैया कराती है, ताकि वो अपना काम कर सके। आखिर Curfew Pass क्या होता है, इससे पहले Curfew जान लेना बेहद जरूरी है।

Table of Contents

  • Curfew क्या होता है
    • Curfew Pass क्या होता है?
    • Curfew Pass की जरूरत क्यों पड़ी?
    • Curfew Pass कौन-कौन पा सकता है?
    • कर्फ़्यू पास कहाँ से ले?
    • FAQ

Curfew क्या होता है

curfew pass
किसी राज्य या विशेष जगह पर अप्रिय घटनाओं जैसे आतंकवाद, दंगा आदि से शांति और लोगों की सुरक्षा पर खतरा होने लगता है, तब स्थिति को संभालने के लिए Curfew लगाने की जरूरत पड़ती है।

जिससे पुलिस या सेना स्थिति को अपने कंट्रोल ले सके और संबन्धित घटना के प्रति प्रभावी ऑपरेशन कर सके। आज कोरोना वायरस आज हर एक व्यक्ति के लिए खतरा बना हुआ और संक्रमित व्यक्ति स्थिति को और भी दूभर कर सकता है। जिसके कारण कर्फ़्यू लगाया गया। इस तरह के Curfew का अवहेलना करने पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।

Curfew Pass क्या होता है?

सामान्यत: कर्फ़्यू में कुछ वक्त के लिए ढील दी जाती है, ताकि लोग अपने जरूर के समान बाजार से खरीद सके। लेकिन वर्तमान स्थिति कोरोना के कारण बहुत ही भयावह है। जिसमें घर से निकलना भी खतरे से खाली नहीं है। जिस वजह से 21 दिन की लंबी कर्फ़्यू लगा दिया गया है। लेकिन ऐसी स्थिति में आपातकालीन या मूलभूत कार्यों के लिए जरूरतमन्द व्यक्तियों जैसे डॉक्टर, दुकानदार आदि को Curfew Pass दिया जाता है।

Curfew Pass की जरूरत क्यों पड़ी?

ऐसा देखा गया कि जब देश में lockdown के बावजूद सड़कों पर लोगों को देखा गया। वही गली के नुकर पर जमावड़ा था। जिसके कारण पुलिस को अपनी कार्यवाही ओर तेज करनी पड़ी। जिससे लोग तो घरों में दुबक गए। लेकिन इससे उन मरीज, डॉक्टर और दुकानदार को तकलीफ हो गई। ऐसे में Curfew Pass जारी किया जाता है।

Curfew Pass कौन-कौन पा सकता है?

खानपान, हॉस्पिटल जैसी आधारभूत सुविधायों से जुड़े सभी व्यक्तियों और अधिकारी इस तरह के पास पा सकते है।

-कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज करने वाले सभी डॉक्टर, नर्स और हैल्थ वर्कर

-दूध, पानी, गैस और खानपान के दुकानदार

-राशन, दूध, गैस सिलेन्डर लाने वाले ड्राईवर

-अतिआवश्यक सरकारी सुविधायों को संचालित करने वाले व्यक्तियों को

-सरकारी अफसर

-जिन होटल को सरकार द्वारा लोगों को quarantine के लिए चिन्हित किया गया, उनके कर्मचारी को।

कर्फ़्यू पास कहाँ से ले?

दिल्ली में है तो आप दिल्ली पुलिस की वैबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है और वही से पास को download भी कर सकते है। जिन्हें आप download करेंगे, उसे Curfew E-Pass कहा जाता है। इसके अलावा आप इन जगहों से पास पा सकते है-

– गुड़गांव मानेसर के बाहर स्थित निजी संगठनों के जरिए:- डीसीपी कार्यालय, दक्षिण पश्चिम जिला, वसंत विहार.

-फरीदाबाद में डीसीपी कार्यालय, दक्षिण-पूर्व जिला, सरिता विहार.

-नोएडा में मौजूद डीसीपी कार्यालय, पूर्वी जिला, आईपी विस्तार, मंडावली.

-सोनीपत में डीसीपी कार्यालय, बाहरी उत्तर जिला, समय पुर बादली.

-बहादुरगढ़, झज्जर के अंदर डीसीपी कार्यालय बाहरी जिला, पीतमपुरा.

-अगर आप दिल्ली से नहीं है तो आप अपने राज्य की पुलिस वैबसाइट से इस पास को download कर सकते है।

यदि आप मूलभूत सुविधायों से जुड़े व्यक्ति है तो जरूर पास ले, लेकिन Social Distancing का ख्याल रखे, वही आपको शुरुआती स्तर पर कोरोना से बचाएगा।

FAQ

कर्फ़्यू पास क्या है?

सरकारी अफसर द्वारा जारी पास, जिसपर पर कर्फ़्यू में जरूरी काम किया जा सकता है।

कर्फ़्यू पास कौन-कौन बना सकता है?

दूध, दवा, परचून के दुकानदार, ड्राईवर, डॉक्टर, नर्स और हेल्थ वर्कर

कर्फ़्यू पास कैसे बनाए?

संबन्धित राज्य पुलिस की वैबसाइट पर जाकर इस पास को बनाया जा सकता है।

कर्फ़्यू पास कैसे Download करे?

संबन्धित राज्य पुलिस की वैबसाइट से download कर सकते है।

यदि इस पोस्ट से आपकी समस्या solve हो जाती है तो जरूर Facebook, Twitter & Whatsapp पर शेयर करे।    

Share with your world!!

WhatsAppFacebookTwitterGoogle+pinterestLinkedInBuffer

Related Posts

  • aarogya setu appAarogya Setu App क्या है & कैसे Use करे [Best Corona Tracking App]
  • corona virusकोरोना वायरस क्या है & इससे कैसे बचे [Best 9 Coronavirus Tips]
  • Gmail Account Kaise BanayeGmail Account Kaise Banaye?
  • english kaise sikheBest 10 Tips Se Easily Fluent English Bolna Aur Likhana Sikhe

Filed Under: How To, Trending

Get Latest Updates & Tips

(Inbox Me Confirm Link Par Jarur Click Kare)

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2022 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status