देश में व्याप्त कोरोनावायरस से पूरे देशवाशी परेशान है। वे घरों में बंद रहने को विवश है। लेकिन इस माहमारी से सबसे ज्यादा परेशान है तो वह है प्रवासी राज्यों के बाशिंदे, जो काम की तलाश में दूसरे राज्यों में चले जाते है।
ऐसी विपद्दा में सरकारें आगे आ रही है। खासकर दिल्ली सरकार ने ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए न्यूनतम दामों पर राशन बांटने का निर्णय लिया है। जिसे पाने के लिए हर प्रवासी के पास Temporary Ration Coupon होना चाहिए। इस पोस्ट में इसे बनाने के दो तरीके बताएँगे-
Table of Contents
Delhi Temporary Ration Coupon कैसे बनाए
आम राशन कार्ड बनाने की तुलना में इस Temporary Ration Coupon को बनाना बहुत ही सरल है, जिसे आप कुछ मिनट से कुछ घंटों में बना सकते है और दिल्ली सरकार की इस सेवा का लाभ उठा सकते है।
Offline Tarika
यदि आप दिल्ली के किसी न्यूनतम राशन वितरण केंद्र के नजदीक रहते है, तो यह तरीका उपयोग करे। लेकिन इससे पहले कुछ अहम दस्तावेजों को तैयार करे ले-
Required Document
-मुखियाँ तथा परिवार के सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
-परिवार की मुखियाँ के पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
-अपने पत्ते का प्रमाण देना होगा, जिसके लिए बिजली बिल या किरायानामा इस्तेमाल कर सकते है।
-स्थायी निवास का पता जरूरी है, यदि यह पता आधार कार्ड के पते से अलग है।
आवेदन की प्रक्रिया
1.सबसे पहले दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग की official website पर जाए।
2.वहाँ पर menu bar पर Download Forms पर क्लिक करे।
3.अब नंबर 3 पर देखें, Application Form for NFSA 2013 के सामने Download Button पर क्लिक करे और इस form को download कर ले।
4.इस form को fill करे और साथ ही जरूरी documents को संलग्न करे।
5.अच्छी तरह form भरने के बाद इस नजदीकी राशन कार्ड ऑफिस में जमा करवा दे, जहां Document को original copy ले जाना ना भूले।
Online Tarika
अभी के जटिल माहौल को देखते हुए दिल्ली सरकार ने Temporary Coupon के लिए ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था कर दी। हम आपको suggest करेंगे कि सहूलियत के लिए आप इस तरीके को ही use करे, जिसमें आपका कुछ मिनटों में हो जाएगा।
जरूरी कागजात
-आधार कार्ड
-फोटो
-मोबाइल नंबर
आवेदन की प्रक्रिया
1.दिल्ली सरकार की Official Website पर जाए।
2.Homepage पर Apply For Temporary Ration Coupon पर क्लिक करे।
3.मोबाइल नंबर एंटर करे और OTP प्रोसैस पूरा करे।
4.अब आपको सावधानीपूर्वक अपने परिवार की जानकारी भरना है,
-परिवार की मुखिया का नाम और आधार कार्ड संख्या
-अन्य सदस्य का नाम और आधार कार्ड संख्या
-विधान सभा का नाम
-House No
-Street Address
-Locality
-Pin code
सबमिट करे।
5.इसके बाद आधार कार्ड और फोटो अपलोड करना है।
6.अब आपके मोबाइल पर लिंक आयेगा, जिसपर क्लिक कर कूपन download कर सकते है।
FAQ
1.Temporary Ration Coupon कैसे बनाए?
दो तरीके से इस Coupon को बना सकते है। ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से।
2.मेरा OTP क्यों नहीं आ रहा है?
चेक करिए, कहीं अपने गलत नंबर तो नहीं डाला, यदि नहीं तो wait करे, क्योंकि सर्वर लोड बढ़ने से सभी process बेहद धीमी हो जाती है।
3.Reference Number आ चुका है, पर Coupon Number नहीं आया?
इंतजार करिए, सर्वर लोड की वजह से सभी काम धीमा हो जाता है।
4.E-Ration Coupon Status अपडेट होने में कितना समय लगेगा?
यह इस बात पर निर्भर करता है कि सर्वर पर कितना लोड है। सर्वर लोड कम होने पर Status अपडेट शीघ्र हो जाएगा।
दोस्तों, उम्मीद है इस पोस्ट की सहायता से Temporary Ration Coupon बनाने की प्रक्रिया को समझ गए। आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट को Whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, उन्हें भी राशन की जरूरत होगी।
Leave a Reply