Digital Marketing समझने से पहले जरूरी यह जान लेना जरूरी है, आखिर marketing क्या है? Simple शब्दों में कहे तो किसी product को बेचने के लिए की गई Promotion।
जिससे लोग प्रॉडक्ट को जान सके और अपनी जीवन की जरूरत से related कर सके। जिसकी झलक आप TV, Newspaper, Road Side Hording में ad के तौर पर देख सकते है। इन सबका आखिरी goal होता है, product की अधिक से अधिक selling करवाना, जिससे Maximum profit कमाया जा सके।
इसका सबसे अच्छा उदाहरण है, 2016 में आई Deadpool Movie, जो महज 5.8 करोड़ डॉलर जैसी छोटी बजट में बनी थी, पर कमाई 78.31 करोड़ डॉलर की थी। इसे मूवी को dumping yard माने जाने वाले फरवरी महीने में रिलीज किया गया था।
फिर भी इतनी चमत्कारी कमाई कर ली। इसके पीछे मार्केटिंग का बड़ा हाथ था। फिल्म रिलीज होने से पहले ही हीरो-विलेन की मजेदार फाइट sequence ऑनलाइन लीक हो गया था, जिससे करोड़ों लोगों ने देखा और पसंद किया। जिसके बाद मूवी ने आराम से छपड़-फाड़ कमाई की।
क्यों जरूरी है Digital Marketing
–खैर अब Marketing ने डिजिटल चौला पहन लिया है, जिसके कारण अब relevant customer को target करना बेहद आसान हो गया है, क्योंकि आप इस तरह marketing में एक-एक क्लिक को track कर सकते है।
एक निश्चित एरिया, विशेष gender, विशेष उम्र, नौकरी-पेशा के लोगों को टार्गेट कर सकते है, जो कि offline marketing में संभव नहीं है। जिसके कारण आप कम पैसो में भी अच्छी digital marketing कर maximum sells ले सकते है।
–वही अब 80% shoppers कुछ भी खरीदने से पहले एक बार ऑनलाइन उस प्रॉडक्ट को जरूर सर्च करते है। ऐसे में डिजिटल मार्केट से उन्हें प्रॉडक्ट बेचा जा सकता है।
यही वजह है कि अब traditional manufacturer भी digital marketing की तरफ आ रहे है और वे digital market expert को hire कर रहे है। जिसके कारण इस industry में आने वाले टाइम में बहुत से digital market expert की जरूरत पड़ने वाली है।
ऐसे में यदि आप Online Career बनाने की चाह रखते है तो digital market expert बन कर शानदार शुरुआत कर सकते है, इसलिए हमने आपके लिए best 4 free digital marketing course लाया है।
डिजिटल मार्केटिंग में 99% practical knowledge gain करना होता है और latest industry changes से up to date होना होता है, जो आपको इन 4 कोर्स में हिन्दी में मिलेगा। आपको कही से paid digital marketing course खरीदना नहीं पड़ेगा।
Table of Contents
Digital Marketing Kya Hai
Marketing का digital form है, जिससे goal achieve i.e. service & product selling करने के लिए web tools जैसे email, SEO, Google, Facebook etc की मदद लिया जाता है, उसे ही हम digital marketing के तौर पर जानते है, जिसके following tools या हथियार है-
–Search Engine Optimization (SEO, Organic Traffic)
-Search Engine Marketing (SEM, Google Ads)
–Social Media Marketing (SMM, Facebook Ads)
-Pay Per Click (PPC)
इन सबसे से मिलकर डिजिटल मार्केटिंग बनता है और इसका प्रत्येक भाग अपने आप एक system है, जिसके खुद के नियम है, पर सभी एक-दूसरे से naturally interconnected है। यानि आप इनमें से किसी में भी सफल होते है तो उसके दम पर दूसरे भाग में भी अच्छा कर सकते है।
Best 4 Digital Marketing Course
हम आपको जो digital marketing course के बारे में बताने जा रहे है, उसे उन कंपनियों ने बनाया है, जिसके कारण digital marketing ने जन्म लिया। यानि आपको इस इंडस्ट्री से latest तकनीकी खूबियों को जानने वाले है, वो भी बिलकुल फ्री। आपको इन सभी चारो कोर्स को पूरा करने के बाद certificate भी मिलेगा, जो आपको resume को और powerful बना देगा।
#1.Google Digital Unlocked
Google को digital marketing का godfather कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि टिम बर्नस ली ने जरूर इंटरनेट बनाया था, लेकिन इसे हर इंसान तक गूगल ने पहुंचाया है।
जिसके तहत गूगल ने एक कदम बढ़ाते हुए खुद का innovative digital marketing course 2017 में लॉंच किया था, जिसे दुनिया भर से कई Prestige award जैसे UK Digital, MARCOM Awards, DIGIDAY Award मिल चुका है।
गूगल का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स किसी महाकोर्स की तरह है, जिसमे 22 डिजिटल कोर्स शामिल किया गया है, जिसका डिटेल्स इस प्रकार है-
Course | Module | Time |
Fundamental of Digital Marketing Modules | 26 | 40h |
Get a Business Online | 7 | 3h |
Make sure customer find you online | 4 | 3h |
Promote a business with online advertising | 5 | 3h |
Expand a business to other countries | 1 | 1h |
Connect with customer over mobile | 2 | 1h |
Promote a business with content | 4 | 3h |
Understand customers needs and online behaviours | 3 | 1h |
Customer segmentation and prospecting | 4 | 10h |
Content, Advertising & Social IMC | 4 | 8h |
What is Social | 4 | 9h |
Understanding the web | 2 | 4h |
Host a design thinking workshop | 2 | 15h |
Learn about Agile project management and SCRUM | 3 | 15h |
Build Your Online Business | 8 | 8h |
Prepare For Your Business | 1 | 1h |
Write A Business Plan | 1 | 1h |
Google Ads Search | 9 | 3h |
Google Ads Display | 6 | 12h |
Google Ads Measurement | 7 | 3h |
Shopping Ads | 7 | 3h |
Google Ads Video | 5 | 3h |
Course शुरू कैसे करे
1.learndigital.withgoogle.com पर जाए।
2.अपना course सिलैक्ट करे और sign करे।
3.अब आपको course का module पूरा करना है।
4.जिसके बाद टेस्ट देना पड़ेगा, जिसके बाद आपको Certificate दिया जाएगा।
Offline Digital Marketing Course
यदि आप ऑनलाइन यह कोर्स नहीं करना चाहते है तो offline तरीके से भी training ले सकते है। पर इसके लिए आपको 1500 रुपये registration के तौर पर देना होगा।
जिसे आप इस लिंक पर क्लिक कर जॉइन कर सकते है। गूगल इस तरह ऑफलाइन training ficci के साथ मिलकर देश के 5 शहर बैगलोर, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और चंडीगढ़ में रन कर रही है।
2.Digital Training Hub From Facebook
दुनिया का सबसे अधिक user वाला होने के कारण Facebook Google के बाद digital marketing का big player है। जिसकी importance समझते हुए FB ने Digital Vidya, Dharma Life & Entrepreneurship Development Institute of India के साथ मिलकर खुद डिजिटल मार्केटिंग कोर्स लॉंच कर दिया है।
लेकिन मैंने इस कोर्स को टेस्ट किया तो पाया, यह डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कम, social media marketing course ज्यादा है। आपको गूगल की कोर्स की तरह विस्तार नहीं मिलेगा। इसलिए इस कोर्स को आप महज 2-2:30 घंटे में फिनिश कर सकते है।
Course Details
- मूल बातें समझें
- और ग्राहक ढूँढे
- दिलचस्प कोंटेंट बनाये
- अपनी गतिविधि मैनेज करे
Facebook Digital Marketing Course कैसे जॉइन करे
- https://digitalskills.fb.com/in-in/ पर जाए।
- पहला lesion सिलैक्ट करे और Sign हो जाए।
- अब आप अपनी study शुरू कर सकते है।
#3 LearnVern’s Digital Marking Course in Hindi
यदि आप FB का Social oriented digital marketing course नहीं करना चाहते है तो LearnVern का New Digital Marketing Course कर सकते है, जिसमें इस market के सभी main topic जैसे SEO, Facebook, Social Media Marketing, Adwords, Analytics, Video Marketing को विडियो द्वारा कवर किया है। जिसे आपको पूरा करने में 20-22 घंटे लग सकते है।
Course Details
Introduction of Digital Marketing
Digital Marketing Strategy
Exploring A Digital Marketing
Starting With Website
Content Marketing
Email Marketing
Mobile Marketing
SEO-Search Engine Optimization
Fundamentals of Google Ads
Social Media Marketing
Video Marketing
Fundamentals of Google Analytics
Google Tag Manager
Expanding Your Digital Marketing Skill
Digital Marketing Master Quiz
कैसे जॉइन करे
1.learnvern.com पर विजिट करे।b
2.Digital Marketing सर्च करे और Enroll Now पर क्लिक करे।
3.अब Sign up करना है और course study शुरू करना है।
आप चाहे तो LearnVern app के सहारे अपने मोबाइल पर इस course को पूरा कर सकते है।
#4.Google Primer
Learnvern की तरह आप इस एप्प की हेल्प से अपने मोबाइल से डिजिटल मार्केटिंग सीखना शुरू कर सकते है। खैर यह कोर्स पूरी तरह Google Digital Unlocked course की तरह ही है, पर इस कोर्स के कंटैंट को specially mobile के लिए तैयार किया गया है। जिसके कारण बेहद आसान कही भी कभी भी अपने मोबाइल पर डिजिटल मार्केट एक्सपेर्ट बनने की शुरुआत कर सकते है।
कैसे जॉइन करे
1.Google Primer app install करे।
2.भाषा इंग्लिश, हिन्दी या तमिल चुने।
3.Sign Up पूरा करे।
4.अब आप इस कोर्स को शुरू कर सकते है।
अंत में
इंटरनेट के युग में Facebook, Twitter & Google चलाना कोई बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात है उनसे sells करना या service order लेना है। जिसे digital marketing कहते है। हर कंपनी इसी नजरिए से इनको use करते है। ऐसे में आप इस फील्ड के expert बन जाते है तो आप बहुत डिमांड में रहेंगे। जिससे आप company के साथ खुद को भी grow कर सकते है।
यदि आप इस पोस्ट को पसंद करते है तो जरूर शेयर करे, जो हमारे लिए बहुत महत्व रखता है।
hamdan says
Digital marketing video courses have really helped me to get started with learning digital marketing.
Pro Points:
+ Practice Demonstration
+ Teaching Style
+ Support after the video course purchase
+ Modules Covered