Lockdown के कारण घर में बंद पड़े है और खाली समय को आनंदयी बनाने के लिए Youtube, Alt Balaji Netflix पर Movies, Comedy Shows, Reality Show देख रहे होंगे, लेकिन अगर आप इन प्लैटफ़ार्म से उब चुके है और freshness चाहते है तो Eros Now try करिए।
जिसपर आपको सैकड़ों Premium Movies, Originals, Music, TV Show का मजा उठा सकते है। लेकिन Premium Content के लिए Subscription लेना पड़ेगा, लेकिन हम आपको बताएँगे कि कैसे आप दो महीने के लिए फ्री subscription ले सकते है-
Table of Contents
Eros Now Subscription Free Activate Kaise Kare
Netflix, Hotstar की तरह Eros Now एक Indian Video on Demand Platform है, जिसे 2012 में लॉंच किया गया था। जिसे Eros Digital कंट्रोल करती है, जो Eros International Pic की एक पार्ट है। मुंबई based इस platform पर 155 million users है, जिसमें 18.8 million paid users है। जिसका CEO ऋषिका लूला सिंह है।
Eros Now Content
Eros Now बेहद widely platform है, जिसपर super hit movies-shows के साथ ही आपको अपने regional language जैसे पंजाबी, तमिल, तेलुगू, मराठी, मलयालम, भोजपुरी, गुजराती, बंगाली और कन्नड के movies, reality shows, music भी available है। जिसको आप HD Quality में देख सकते है।
Eros Now Plans
Eros Now freemium platform है, जिसपर बहुत से video फ्री देखने के लिए available है। पर वही आपको पोपुलर और लेटैस्ट shows और movies देखना है तो Eros now का premium plan खरीदना पड़ेगा। जिससे movies को download भी कर सकेंगे।
यह प्लैटफ़ार्म तीन प्रकार के प्रीमियम प्लान ऑफर करता है, जो है
1.Monthly Plan – original price – Rs99
2.Quarterly Plan – Original price – Rs376
3.Annual Plan – Original Price – Rs950
Eros Now Premium Account Free Activate करने का तरीका
यह बेहद ही easy तरीका है, पर इसलिए आपके पास new account और Debit Card होना चाहिए।
1.Eros Now पर visit करे।
2.Homepage पर Subscribe Now बटन पर क्लिक करे।
3.Pay Monthly plan को चुने, क्योंकि यह तरीका इसी पर वर्क करेगा।
4.Promocode section में STAYSAFE code डाल Apply करे। जिसके बाद आप देखेंगे कि Net Payable Amount 00 हो चुका है। Continue to pay करे।
5.अपना मोबाइल या email id एंटर करे और Verification process पूरा करे।
6.लास्ट स्टेप में अपना Debit Card details enter करे और प्लान Activate करिए।
नोट-
1.इस तरीके से दो महीने के लिए बिलकुल फ्री प्रीमियम अकाउंट उपयगो कर सकते है।
2.यदि दो महीने बाद इस अकाउंट को use करते है तो पैसा deduct हो सकता है, पर आप चाहे तो पहले ही Subscription को cancel कर सकते है।
FAQ
Eros Now Subscription फ्री एक्टिवेट कैसे करे?
बिलकुल आप फ्री में Subscription एक्टिवेट कर सकते है, इसके लिए Promocode तरीका अपनाना पड़ेगा।
Eros Now Subscription कैसे Cancel करे?
Profile में जाकर Subscription को cancel कर सकते है।
Eros Now Premium Account में क्या-क्या मिलेगा?
HD Movies, Reality Shows, Originals, Music
Eros Now के Subscription के कितने प्लान है?
तीन, Monthly, Quarterly & Annual
यदि आप Eros Now का premium account successfully एक्टिवेट कर लेते है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी share करे।
Leave a Reply