क्या आप Mobile, Laptop, Home Appliance, Two Wheeler, Laptop खरीदना चाहते है, पर पर्याप्त पैसे नहीं है। तो Don’t worry……. Home Credit हैं ना……
जी हाँ 5 मिल्यन भारतियों ने इस पर ट्रस्ट किया है। पिछले कुछ सालों से किसी को किस्तों पर मोबाइल लेना है या लैपटॉप, तबाक़ से हर भारतियों की जुवा पर Home Credit का नाम आ जाता है।
भारतीयो के इस विश्वास के पीछे Home credit की लोन देने की सबसे सरल, सस्ता और तेज Process है। यही कारण है कि विदेश कंपनी होने के बावजूद यह भारत की सबसे पोपुलर Non Banking Finance Company बन चुकी है, जो तेजी से भारतीयो के जुवा से दिल मे उतर रही है।
ऐसे में यदि आप भी अन्य भारतीयों की तरह Installment पर Mobile, Laptop, Home Appliance, Two Wheelers, Laptop खरदीना चाहते है तो Home Credit से आसान loan लेकर अपनी यह जरूरत पूरा कर सकते है।
Home Credit क्या है
Home Credit B.V. (Home Credit Besloten Vennootschap) एक Non-banking Finance Private Company है, जो हर सामान्य व्यक्ति को Small-Medium size loan प्रदान करता है।
इसे 1997 में चेक रिपब्लिक में फाउंड किया गया, जिसका हेडक्वार्टर नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में है। यह कंपनी वर्तमान समय में चीन, अमेरिका, रूस जैसे 14 देशों में अपनी सेवाए दे रही है, जिसके 15 मिल्यन उपभोक्ता है।
इस कंपनी ने 2010 में भारत में प्रवेश किया था, तब से लगातार शानदार सेवाएँ देने के कारण यह भारत की नंबर 1 विदेशी Non-Banking Finance कंपनी बन चुकी है।
Home Credit की वार्षिकी रिपोर्ट 2015 के अनुसार इस कंपनी में 61,207 कर्मचारी कार्यरत है।
Home Credit कितने प्रकार का लोन प्रदान करता है
Home credit 5 प्रकार के लोन ऑफर करता है, जिससे हर आम इंसान अपनी अहम जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है।
1.Mobile Phone Loan – आप यह लोन नए मोबाइल फोन को खरीदने के लिए ले सकते है। आपको जानकर बेहद खुशी होगी की यह लोन एक लाख रुपये तक Interest free है।
बस केवल आपको 399 रुपये के रूप में processing fees देना होगा। लेकिन यह विशेष ओफ़र है। सामान्यतौर पर 36% Annual Interest Rate निर्धारित है। यह लोन 6-7 महीने में भुगतान करना होगा, साथ ही प्रॉडक्ट प्राइस का 20-40% Down payment देना जरूरी है।
2.Two Wheelers Loan – आप 2 लाख रुपये तक बाईक खरीदने के लिए यह लोन ले सकते है। जिसका लोन टर्म 9-36 माह, डाउन पेमेंट 20%, प्रोसेसिंग फीस 2999 रुपये और Interest Rate 19.99% तक लग सकती है।
3.Home Appliance Loan – यह लोन 1 लाख रुपये के घरेलू उपकरण के लिया जा सकता है, जिसका लोन टर्म 6-15 माह, डाउन पेमेंट 20-40%, प्रोसेसिंग फीस 399 रुपये है और 36 % तक ब्याज की दर लग सकती है।
4.Laptop Loan – इस लोन से 1 लाख रुपये तक के लैपटॉप खरीद सकते है। जिसकी लोन टर्म 6-7 माह, प्रोसेसिंग फीस 399 रुपये, डाउन पेमेंट 20-40% है और 36% ब्याज लग सकती है।
5.Cash Loan – यह अपने तरह का अनोखा लोन प्लान है, जो Multi Purpose है। इस प्लान को खासतौर पर अचानक पल में पड़ने वाले रुपयों की जरूरत के लिए बनाया गया।
जैसे बिना वार्निंग के एजेंट आ जाए, अचानक आपकी मोबाइल खराब हो जाए या किसी खास को अचानक गिफ्ट देना हो, पर पास में पैसे ना हो तो आप 50 हजार तक Cash loan ले सकते है।
यह आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर में हो जाएगा। इसका लोन टर्म 9-48 माह, लिमिट 2,40,000 रुपये, प्रोसेसिंग फीस 1199 तक और ब्याज 42.12% तक लग सकता है।
Home Credit Loan के लिए Required Documents क्या क्या है
Home credit से लोन लेने के लिए इन डॉकयुमेंट की जरूरत पड़ेगी।
1.Identity Proof (Aadhar Card, Voter ID)
2.Address Proof (Electricity Bill, Ration Card)
3.फोटो
Home Credit से कौन-कौन लोन ले सकता है
भारत में Home Credit से लोन लेने के लिए व्यक्ति का इन शर्तों का पूरा करना जरूरी है-
1.वह भारतीय हो
2.उसकी उम्र 18-68 के बीच हो।
3.उसकी स्टेबल इनकम हो
Home Credit Loan Ke Liye Apply Kaise Kare
इस कंपनी से लोन के लिए दो तरीके से अप्लाई कर सकते है।
Offline Method
आप इस तरीके से बड़े आसानी से लोन ले सकते है, जो यह प्रोसैस केवल 30 मिनट में पूरा हो जाएगा।
1.दो ID डॉकयुमेंट के साथ ऐसे स्टोर पर जाए, जिसका होम क्रेडिट के साथ पार्टनर्शिप हो।
2.अब आप उस शॉप से मोबाइल, लैपटॉप या बाईक खरीदे
3.Home Credit Agent से मिले, वह कुछ कागजी वर्क करेगा, जिसमें आपके आईडी और फोटो लगेगा।
4.उसे Product Price का 20-40% डाउन पेमेंट दे।
5.वह तुरंत लोन अप्रूव कर देगा।
6.अब आप उस प्रोडक्ट को घर ले जा सकते है।
7.अब महीने-महीने लोन की किस्त पेय करते रहे, लोन खत्म होने तक।
Online Method
यदि आप तेजी से लोन लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन तरीका अपना सकते है। जिसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करे। लेकिन इस तरीके लोन लेने के लिए आपकी कम से कम 19 वर्ष हो, आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग फ़ैसिलिटी वाला बैंक अकाउंट हो।
1.Home Credit वैबसाइट पर जाए।
2.Want to Apply पर क्लिक करे
3.अब Name, Email और Mobile Number एंटर करे।
4.अब Pan card और आधार कार्ड अपलोड करे।
5.लोन राशि और लोन टर्म चुने व Continue करे।
6.अब Bank Account Verification करना होगा, जिसके लिए आपको Username aur password से अपने बैंक अकाउंट में Log in होना होगा।
7.अपनी प्रोफ़ाइल फोटो अपलोड करे।
8.अब Continue करने से पहले Application Form, Loan Summery aur General Term & Condition को रिव्यू कर सकते है।
9.इसके बाद कंटिन्यू करते ही आपका लोन Approve हो जाएगा।
विडियो देखें
In Last Word
इंडिया में मीडियम साइज़ की Loan लेने के लिए Home Credit High Recommended Finance Company है। जिससे ऊपर बताए गए दो तरीकों से सबसे तेज, सबसे सस्ता और सबसे आसानी से लोन लिया जा सकता है।
फ्रेंड, यदि आप इस पोस्ट को Helpful पाते है तो Facebook, Twitter, Whatsapp और Google Plus पर शेयर करे।
Leave a Reply