क्या आप Honda के Two wheeler customer है तो आपके लिए खुशखबरी है कि अब आपको होंडा से Free Wash, Free Pickup & Drop, Discount on DTH TV, Medicine, Travelling जैसे कई बेहतरीन ऑफर मिलेगा।
बस आपको Honda Loyalty Program जॉइन करना होगा। जी हाँ दोस्तों, यह इंडिया का पहला ऐसा लोयल्टी प्रोग्राम है, जिसे किसी कंपनी ने Two Wheeler Customers के लिए लॉंच किया हो। तो आइये दोस्तों इसे विस्तार से जानते है
Honda Joy Club App Kya hai
जापान की पोपुलर कंपनी Honda ने अपनी Promotion strategy को आक्रामक करते हुए Honda Joy Club के नाम से अक्टूबर 2018 को लोयल्टी प्रोग्राम की शुरुआत की है,
जिससे Honda के वर्तमान और नए कस्टमर को हॉस्पिटेलिटी, स्वास्थ्य, यात्रा, कपड़े, मनोरंजन, खाद्य, इंश्योरेंस, यूटीलिटी जैसे कई सुविधाएं और ऑफर्स पेश करेगी। इसके अलावा यह प्रोग्राम किसान समाधान और इंटरनेशलन हॉलीडे जैसी कॉमप्लिमेंट्री भी देगा। होंडा का यह प्रोग्राम के देश के सभी टू व्हीलर्स कस्टमर के लिए है।
Honda Joy Club Ki Benefits
Honda ने आम जीवन के कई सेवायो पर ऑफर और डिस्काउंट देने के लिए कई कंपनियों से पार्टनरशिप की है, जिसमें प्रमुख कंपनी है- TATA Sky, H3U, Mobikwik, Yatra, IKSL
समय-समय पर इन कंपनियों से जुड़े कई ऑफर मिलते रहेंगे, जिनका benefit आप पैसे बचाकर कर सकते है। फिलहाल अभी ये ऑफर चल रहा है-
1.TATA Sky के New HD SET Top Box लगाने पर आपको सीधे 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
2.H3U एक Health Solution Provider Company है, इनसे medicine buy करने पर 15% डिस्काउंट मिलेगा।
3.Yatra.com पर Traveling Plan buy करने पर कई ऑफर मिलेगा
-4500 रुपये से अधिक की Domestic Flight Ticket Booking पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
-30,000 रुपए से अधिक की Domestic Flight Ticket Booking पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
-मिनिमम 5000 रुपये की कुछ भी बुकिंग करते है तो 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
-Homestays पर 70% तक डिस्काउंट मिल सकता है।
4.Mobikwik पर आपको Honda की तरफ से कई ऑफर मिल रहा है-
-Honda Joy Club Membership Fee Mobikwik से चुकाने पर 100 सुपर कैश पॉइंट मिलेगा।
-नजदीकी पेट्रोल पंप पर मोबिक्विक से 100 रुपये payment करने पर भी 100 सुपर कैश पॉइंट मिलेगा।
-Mobikwik से किए गए हर Transaction पर 10% cashback मिलेगा।
5.IFFCO Kisan Sanchar LTD के एक्सपर्ट से Farming Tips, Weather Updates, Mandi Rates आदि मात्र 15 रुपये के महीने भर के फीस से जान सकते है।
6.Honda की तरफ 300 Honda Currency पेय करने पर Free Wash और 6000 HC pay करने पर Free Pickup & Drop facility मिलेगी।
7.सभी मेम्बर को 3 साल के लिए 1 लाख रुपये का Accidental Insurance cover मिलेगा।
Honda Joy Club Kaise Join Kare या Honda Joy Club App Par Account Kaise Banaye
Honda Joy Club के ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको इस क्लब की मैम्बरशिप लेनी होगी, जिसकी फीस मात्र 299 रुपये है। जिसे आप Honda Joy Club App या website पर कर सकते है, पर Registration Process same होगा
1.Honda Joy Club App download करे या इसकी वैबसाइट पर visit करे।
2.Register पर क्लिक करे।
3.अपने Two Wheeler Engine और Frame number एंटर करे।
4.अब Next Step में 10 digit mobile number एंटर करे।
5.OTP process पूरा करे।
6.Profile details फ़िल करे। अब एक Unique Acknowledgment ID generate होगी, जिसे सेव कर ले।
7.अब आपको RS 299 + GST को Mobikwik से पेय करे, आपको 299 Honda Currency और 100 Super Cash Point मिलेगा।
इसके अलावा आप Honda Dealers और Honda Service Centre से भी इस क्लब के लिए Registration करा सकते है।
विडियो देखें
Registration Ke Bad Kya Kare या Honda Currency Kaise Kamaye
इस क़ल्ब को जॉइन करने के बाद ज्यादा से ज्यादा होंडा कैश कमाने की कोशिश करे, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा इस क्लब के ऑफर का लाभ उठा सकते है। आप ये simple work कर HC earn कर सकते है।
1.Honda Motorcycle and Scooter India Pvt LTD के authorized dealer से ही Transaction करे।
2.Honda के showroom से Accessories & Merchandise buy करे।
3.अपने फ्रेंड को refer करे।
4.अपने two wheeler को होंडा के किसी नये Two Wheeler से replace करे।
- Airtel Free Internet Kaise Chalaye ? (5 Best Tricks)
- Amazon Prime Membership Free Activate Kaise Kare
- Vodafone Free Internet Kaise Chalaye (Best 2 Method)
Hope Friend, आपके Honda Joy Club App से related question के answer मिल गए होंगे, यदि आप और भी कुछ पूछना चाहते है तो कमेन्ट करे।
यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebook, Twitter & Whatsapp पर शेयर करे।
Leave a Reply