IBPS ने IBPS PO Prelims Exam के लिए Admit Card जारी कर दिया है। ऐसे में जिन कैंडिडैट ने इस Recruitment के लिए अप्लाई किया था, वे अपने एड्मिट कार्ड आईबीपीएस की Official Websiteसे download कर सकते है। हम आपको नीचे पूरा तरीका बताएँगे, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढे।
Table of Contents
IBPS PO Admit Card कैसे Download करे
आईबीपीएस ने अगस्त महीने में पहले ही PO Officers Post के लिए recruitment notification जारी किया था, जिसमें 4012 पदों के लिए सही कैंडिडैट चुना जाना था। जिसके साथ बाद में पंजाब नेशनल बैंक और सिंध बैंक के जुड़ जाने से पदों की संख्या बढ़कर 4102 हो गई।
अब इसी का Prelims Exam 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर 2018 को होंगे। जिसका परिणाम नवंबर महीने में आ सकता है।
जिसमें जो कैंडिडैट पास होंगे, वे मेन एक्जाम में हिस्सा ले सकेंगे और यह एक्जाम नवंबर महीने में होगा। जिससे पास हुए कैंडिडैट का इंटरव्यू जनवरी और फरवरी 2019 को होगा। यानि अप्रैल 2019 तक इस भर्ती से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगा।
जिसके Prelims Exam के एड्मिट कार्ड जारी कर दिया है, जिसे आप download कर सकते है।
इस तरह download करे
1.IBPS की official website पर विजिट करे।
2.Click here to download Probationary Officers Prelims Exam Admit Card पर क्लिक करे।
3.Details डाले और Admit Card download कर ले।
Admit Card Details
आपके एड्मिट कार्ड में निम्नलिखित जानकारी होगी, जिसे आप ध्यानपूर्वक चेक कर लें।
1.Candidate Name
2.Parents’s Name
3.Date of birth
4.Category of the candidate
5.Name of the Exam and the Post Applied for
6.Examination Code
7.Date and Time of The Examination
8.Venue of the Examination
9.List of the Instructions to be followed by the candidate.
एक्जाम हॉल में इन चीजों को साथ ले जाए
1.Admit Card
2.Recent Passport Size Photograph
3.Voter ID/Pan Card/ Passport/Aadhar Card / Driving License.
यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebook, Twitter, Google Plus & Whatsapp पर शेयर करे।
Leave a Reply