फ्रेंड क्या आप अपना Instagram Account Permanently Delete करना चाहते है तो हम आप सही पोस्ट पढ़ रहे है। हम आपको इस पोस्ट में Instagram account डिलीट करने का पूरा तरीका बताएँगे।
वैसे आप जानते होंगे इन्स्टाग्राम सीधे तौर पर किसी का भी अकाउंट डिलीट करने का options नहीं देता है। चाहे आप इन्स्टाग्राम एप्प में सर्च करे या इन्स्टाग्रम वैबसाइट पर….
वह केवल अकाउंट को Temporarily disable करने का ऑप्शन देता है, जिससे आप इन्स्टाग्राम के अकाउंट कुछ समय के लिए ब्लॉक कर सकते है। इसलिए जानते है।
Instagram Account को Permanently Delete कैसे करे
सामान्य तौर पर इन्स्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का कई कारण हो सकते है, जिसमें मुख्य ये कारण है, जिनके कारण ये नौबत आती है-
1.Time Waste – इन्स्टाग्राम पर बहुत से attractive picture, funny videos जैसे कंटैंट मिल जाते है, जिसे देखते हुए पता ही नहीं चलता है कि कितना समय बर्बाद कर चुका है। जिससे लाइफ के important work पर भी bad impact पड़ता है।
2.Privacy – आज के टाइम में privacy maintain करना बेहद ही मुश्किल है और सोशल मीडिया इसे बिलकुल भी नहीं रहने देती है। ऐसे में यदि आपको अपनी privacy प्यारी है तो आज ही Instagram डिलीट करे।
3.बनावटी दुनिया – इस सोशल मीडिया पर जो लोग अपने आप को सुंदर और धनवान दिखाते है, उन्हें सबसे ज्यादा लाइक और फोलोवर मिलते है। जबकि असलियत कुछ ओर होती है। इसलिए हमें इस बनावटी दुनियाँ से दूर होना चाहिए।
4.Free Product – इन्स्टाग्राम को चलाने के लिए पैसा नहीं देना पड़ता है। मतलब आप इसके प्रॉडक्ट है, जिससे वे अपने Ad Business को चलाते है। इस तरह Instagram वाले पैसा कमा रहे है और आप अपना टाइम बर्बाद कर रहे है।
5.Data Expense – आप social media addict है तो आपका डाटा सबसे ज्यादा सोश्ल मीडिया पर खर्च होगा, जो फ्री नहीं आता है और बदले में कुछ भी नहीं मिलेगा।
अब जानते है Instagram Account Delete करने का तरीका
1.Instagram पर विजिट करे।
2.Login हो जाए।
3.अब Person icon पर क्लिक करे।
4.Edit Profile पर क्लिक करे।
5.अब नीचे Temporarily disable my account पर क्लिक करे।
6.Browser URL Bar में देखे
https://www.instagram.com/accounts/remove/request/temporary/
temporary की जगह आपको permanent लिखना है।
https://www.instagram.com/accounts/remove/request/permanent/
एंटर प्रैस करे।
7.Reason सिलैक्ट करे, Password एंटर करे और Permanently delete my account पर क्लिक कर दें।
इस तरह आपका Instagram account permanently डिलीट हो जाएगा।
- Wifi Hack Kaise Kare [Best 4 Method]
- Facebook Hack Kaise Kare (Simple 3 Methods)
- Whatsapp Hack Kaise Kare? (Best 7 Simple Method)
- Android Mobile Hack Kaise Kare
फ्रेंड यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebook, Twitter, Whatsapp & Google Plus पर शेयर करे।
swanky says
mai jarur try karungi ye method. thanks bahut hi helpful jankari share karne ke liye.