क्या आप JEE Main 2019 के Apply करना चाहते है तो आपके लिए Good News है कि National Testing Agency ने जेईई मैन के लिए Registration Date को घोषित कर दिया है। जिसे लिए आपको Application Form भरना होगा, जिसे केवल online method से ही फिल कर सकते है, तो चलिये जानते है
Table of Contents
JEE Main 2019 Application Form Online कैसे भरे
National Testing Agency ने हाल ही में JEE Main Exam को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है। उनके अनुसार –
JEE Main 1 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
1.जेईई मैन परीक्षा केवल ऑनलाइन होगा।
2.जेईई मैन परीक्षा को साल में दो बार आयोजित किया जाएगा।
3.1-30 सितंबर तक इस एक्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
4.17 दिसंबर को इस एक्जाम के लिए Admit Card जारी किया जा सकता है।
5.6-20 जनवरी 2019 को यह एक्जाम शेड्यूल है, जिसका रिज़ल्ट 31 जनवरी 2018 को घोषित किया जा सकता है।
JEE Main 2 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
1.जेईई मैन 2 के लिए 8 फरवरी से 7 मार्च 2019 के बीच Apply कर सकते है।
2.18 मार्च 2019 को Admit Card Download किया जा सकता है।
3.इस एक्जाम को 6-20 अप्रैल के बीच आयोजित किया जा सकता है।
4.इस एक्जाम का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2019 को घोषित किया जा सकेगा।
Important Step | JEE Main 1 | JEE Main 2 |
Registration | 1-30 सितंबर | 8 फरवरी-7 मार्च |
Admit Card | 17 दिसंबर | 18 मार्च |
Exam | 6-20 जनवरी | 6-20 अप्रैल |
Exam Result | 31 जनवरी | 30 अप्रैल |
JEE Main Eligibility / कौन-कौन इस एक्जाम को दे सकता है
यदि आप इस एक्जाम को attend करना चाहते है तो आपको इन मापदंड को पूरा करना होगा-
Number of Attempts
1.एक कैंडिडैट केवल तीन बार JEE Main Exam दे सकता है।
2.JEE Advance Exam को लगातार साल में अधिकतम 2 बार ही दिया जा सकता है।
Age
1.ऐसे कैंडिडैट, जिनका जन्म 1 अक्टूबर 1993 को या बाद हुआ हो, वो इस एक्जाम को दे सकते है।
2.उम्र को लेकर SC, ST और दिव्याङ्ग कैंडिडैट को 5 साल की छूट मिलेगी।
Education
1.कैंडिडैट 10+2 क्लास पास कर लिए है या पढ़ाई कर रहे है। इस दौरान Physics, Chemistry, Mathematics & English subjects को पास करना जरूरी है।
2.JEE Main Exam को attend करने के लिए 10+2 क्लास में न्यूनतम मार्क की जरूरत नहीं, केवल पास होना चाहिए।
3.ऐसे कैंडिडैट, जो 2015, 2016, 2017 में 12वीं क्लास जरूरी सब्जेक्ट के साथ पास कर लिए हो या 2018 में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे है, वे जेईई मेन 2019 के लिए Apply कर सकते है।
JEE Main Exam Fees
इस एक्जाम के लिए Registration के लिए आपको ये फीस चुकाना होगा –
1.General / OBC Candidate को Rs 500, SC/ ST/ PWD / Girl Candidates को 250 रुपये पे करना होगा।
2.वही यदि आप JEE Main 2019 के लिए Examination Center इंडिया से बाहर चुनते है तो General / OBC Candidate को Rs 2500, SC/ ST/ PWD / Girl Candidates को 1250 रुपये का भुगतान करना होगा।
JEE Main Exam के लिए Required Document
जेईई मैन एक्जाम के अप्लाई करने से पहले इन चीजों का तैयारी कर लें –
1.आधार कार्ड या Aadhar Enrollment Number, यदि आप जम्मू-कश्मीर, मेघालय या असम से है तो आधार कार्ड की जगह पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड यूज कर सकते है।
2.पासपोर्ट साइज़ फोटो, जिसके नीचे आपका नाम व तारीख (जिस दिन फोटो खिची गई) हो
3.आपके और आपके माता/ पिता / गार्डियन की सिग्नेचर की स्केन कॉपी
4.क्लास 10 और 12 का डिटेल्स
5.Net Banking/ Credit/ Debit कार्ड डिटेल्स, यदि आप Online Exam Fee पे करना चाहेंगे।
JEE Main के लिए Apply कैसे करे
जेईई मैन Application Form भरने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा
Step -1 पर्सनल & Exam Details भरें
1.JEE की आधिकारिक वैबसाइट पर विजिट करे।
2.पेज को डाउन करे और Apply for JEE (Main)-2019 पर क्लिक करे
3.इसके बाद New Candidate Registration बॉक्स ओपन होगा, जिसमे Apply for JEE (Main) 2019 पर क्लिक करना है।
4.अब आधार कार्ड और पासवर्ड से संबन्धित जरूरी निर्देश बॉक्स ओपन होगा, जिसे पढे और Proceed To Apply Online >> बटन पर क्लिक करना है।
5.Aadhar Number Authentication– इस बॉक्स में आपने आधार के डिटेल्स सबमिट करना है।
6.Exam Related Details – इस बॉक्स में आपको Exam Center, Paper language आदि फिल करना है।
7.Personal Details – इस फॉर्म में नाम, जाति, जन्म तिथि जैसे डिटेल्स भरे।
8.Academic Details – इस बॉक्स में अपनी educational इन्फॉर्मेशन फिल करना है।
9.Mailing Address Details – इसमें एड्रैस, ईमेल आईडी और कांटैक्ट नंबर एंटर करे।
10.Guardian Details – इसमें आपको अपने पैरेंट्स की नौकरी पेशा के बारे जानकारी देना है।
11.Choose Password – अब आपको Password, Security Question-answer और Security Pin setup कर Next करे।
12.अब सिस्टम आपको से भरे जानकारियों के Review के लिए Request करेगा, आपको Review कर Submit बटन पर क्लिक करना है।
13.Verify Mobile No. & Email ID – simply मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफ़ाई करे। जिसके लिए आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी Security Pin भेजा जाएगा, जिसे आपको Enter Security Pin बॉक्स में एंटर कर Verify पर क्लिक करना है।
Step 2 फोटो & सिग्नेचर अपलोड करे
इस स्टेप में आपको इनकी स्केन कॉपी अपलोड करना है।
1.पासपोर्ट साइज़ फोटो, जिसके नीचे आपका नाम और तारीख (जब फोटो बनाई गई)
2.अपने signature अपलोड करे।
3.एक पैरेंट्स का signature अपलोड करे।
4.Preview कर सुनिश्चित करे, इमेज सही से अपलोड हुआ हो।
5.Final Upload पर क्लिक करे।
Step 3 Exam Fee Payment
1.Pay Examination Fee पर क्लिक करे
2.Go for Fee Payment पर क्लिक करे
3.अब payment mode चुने
-Debit/ Credit Card/Paytm/SBI Buddy Wallet/Cach Cards
-e-challan
Submit पर क्लिक कर दें।
यदि आप पेमेंट के लिए ऑनलाइन मेथड चुनते है अपने Debit कार्ड या Paytm से payment क सकते है। वही यदि e-challan तरीका चुनते है तो आपको चुने बैंक में जाकर चलान के फी का भुगतान करना होगा।
4.Payment successfully होने के बाद आपको Exam Date और center चुनना होगा।
5.अब Home मे जाकर Acknowledgement Page प्रिंट कर ले और Log out हो जाए।
फ्रेंड इस प्रकार Jee Main 2019 Application Form online भर सकते है।
यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Whatsapp, Facebook, Twitter और Google Plus पर शेयर करे।
Leave a Reply