काम या किसी चीज से bored है और mind हल्का करना है तो पूरा इंडिया Kapil Sharma Show देखता है, जिसकी खुदगुदी और पंच लाइने आपके काम के pressure को छु-मंतर कर देता है।
ऐसे में ही इस शो के कुछ एपिसोड इतने अच्छे लगते है, जिन्हें Download कर लेना ही बेहतर समझते है। आज हम इस पोस्ट में चार तरीके बताएँगे, जिससे इस show के किसी भी एपिसोड को download कर सकेंगे-
Table of Contents
Download Kapil Sharma Show Season-1
आपको ध्यान हो तो इस वक्त kapil Sharma का season 2 चल रहा है, लेकिन इस शो के पहले season के एपिसोड आज भी लोग बड़े चाव से देखते है। इसलिए हम सबसे पहले इस शो के एपिसोड download का तरीके बता रहे है-
1.Youtube
आपको Youtube के SET India Channel पर इस शो के पहले सीज़न की full episodes का Playlist मिल जाएगा, जिसे चाहे तो ऑनलाइन देख सकते है।
1.अब आपको जो भी episode download करना है, उसपर क्लिक करिए।
2.ऊपर URL Box को देखिये, उसमें You और Tube के बीच Magic लिखे और Enter press करे।
3.आप Fetchtube.com website पर redirect हो जाएंगे, जहां पर इस Video की mp4 360, mp4 720 या audio version download कर सकते है।
वही आप चाहते है तो मोबाइल में Youtube Video कैसे download करते है, उसे इस पोस्ट में जान सकते है।
2.Sony Liv
Kapil Sharma Show के पहला Season केवल Youtube और Sony Liv पर ही मिल सकेगा। वैसे Sony Liv वाला तरीका Mobile के लिए है-
1.Sony Liv App install करे।
2.App में Kapil Sharma Show पर क्लिक करे और Season 1 चुने।
3.किसी भी एपिसोड को चलाए, आपको स्क्रीन पर download button दिखेगा, उसपर क्लिक करे।
4.इससे पहले इस एप्प पर Sign Process जरूर पूरा कर ले।
Download Kapil Sharma Show Season-2
1.Videoder
Sony Liv App इस शो के Season 2 को directly download करने के लिए ऑफर नहीं करता है। इसलिए ये सब करने के लिए Videoder App की जरूरत पड़ेगी।
1.Videoder App install करे।
2.App में Sony Liv के icon पर क्लिक का browse करे।
3.अब आपको इस शो के किसी भी एपिसोड को चलाना है।
4.जिसके बाद Red Hot Download बटन दिखेगा।
5.बटन पर क्लिक करे, Video Quality चुने और Downloading स्टार्ट करे।
यदि आप PC में भी इस शो को download करना चाहते है तो इस एप्प का window version use करे।
2.MX Player
1.इस एप्प को install करे
2.Three Lines पर क्लिक करे।
3.Download Button पर क्लिक करे।
4.Show सिलैक्ट करे।
5.इस एप्प पर download के लिए available shows की लिस्ट दिखेगी, उसमें आप Kapil Sharma Show खोजे।
6.अब इस शो के favorite episode को download कर ले।
यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।
Leave a Reply