KBC (कौन बनेगा करोड़पति) का दशमा सीजन 3 सितंबर 2018 को शुरू हो चुका है, जो हमेशा से भारतियों के बीच ज्ञान से पैसा जीतने का सबसे पोपुलर गेम शो रहा है, क्योंकि अपनी तरह का यह अनोखा शो हॉटशीट पर बैठने वाले व्यक्ति को करोड़ों रुपये जीतने का मौका देती ही है, साथ ही इस शो को देखने वाले दर्शकों को लाखों रुपये जीतने का अवसर देती है।
पर इस बार दर्शकों के लिए जीत की रकम को लाखों से करोड़ों में कर दिया गया है। जिसे आप KBC Play Along गेम खेलकर जीत सकते है। तो चलिये जानते है-
KBC Play Along क्या है?
KBC Play Along Jio Cricket Play Along की तरह है, जिसमें लाईव गेम के साथ question पूछे जाते है, जिसका सही answer देने पर पॉइंट्स मिलते है, जिससे हम लाखों-करोड़ों के इनाम जीत सकते है।
KBC Play Along गेम को Sony Liv App और Jio Chat app पर खेल सकते है। यह गेम शो 23 नवंबर 2018 (कुल 60 दिन) तक चलेगा, जिसके दौरान आप अपने भाग्य को आजमा सकते है।
KBC Play Along के इनाम (Prizes)
KBC के पुराने सीजन में दर्शकों को अपने ज्ञान से 1 लाख रुपये जीतने का मौका मिलता था, लेकिन इसके बदले में रूप में अब दर्शक करोड़ों रुपयों के साथ लाखों की गाड़ी, उपकरण आदि जीत सकते है। केबीसी के सीजन ये बड़े ईनाम है-
1.केबीसी हॉट सीट पर बैठने का मौका
2.महिंद्रा मारात्जो कार
3.सोनी ब्रेवीया टीवी
4.सोनी होम थियेटर
5.सोनी ब्लूटूथ स्पीकर
6.सोनी ईयरफोन
इसके अलावा यदि आप Jio के customer है तो आप Recharge Vouchers जीत सकते है।
KBC Play Along कैसे खेले
KBC Play Along Game आप सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से खेल सकते है। KBC Play Along में KBC Episode में पुछे जाने questions पूछे जाएंगे। जिसका आपको जवाब देना होगा।
1.Sony Liv App Download करे।
2.App के homepage पर Participate Now सेक्शन में KBC Play Along पर क्लिक करे।
3.अब Facebook या Gmail Account से लॉगिन हो जाए।
4.उसके बाद “क्या आप अपनी तस्वीर टीवी पर दिखाना चाहते है?” इसका जवाब दे।
5.खेल शुरू करें पर क्लिक करे।
6.अब ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर एंटर कर Registration पूरा करे।
7.खेल शुरू करे, जिसे एपिसोड के प्रसारण के साथ-साथ खेलना होगा।
हर सही प्रश्न पर आपको पॉइंट मिलेंगे, जिसके आधार पर एपिसोड के अंत में लीडरबोर्ड में आपका स्थान तय होगा। इसी के बेस पर आपको इनाम मिलेगा। जिसे आप इस एप्प में ही लीडरबोर्ड पर क्लिक कर चेक कर सकते है।
Video देखें
फ्रेंड इस प्रकार बड़े आसानी KBC Play Along गेम खेल सकते है और ढेरों इनाम जीत सकते है।
यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebook, Twitter, Google Plus & Whatsapp पर शेयर करे।
Leave a Reply