क्या मुंबई जैसे शहर में मकान या फ्लेट खरीदना आपका सपना है? तो यह सपना आपका जल्दी ही पूरा हो सकता है, बशर्ते आप Mhada Housing Scheme की eligibility को पूरा करते है। जी हाँ दोस्तों महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया विकास अथॉरिटी (म्हाड़ा) ने लॉटरी के द्वारा 1384 फ्लेट कम दामों पर बेचने वाली है, जिसे पाने के लिए आपके पास बेहद ही अच्छा मौका है। तो आइये जानते है इस स्कीम व Registration Process के बारे में-
MHADA Lottery Scheme Kya Hai?
महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवल्पमेंट अथॉरिटी हर साल सस्ते दरों पर मुंबई जैसे महानगर के नजदीक आवास मुहैया कराने के लिए Lottery Scheme चलाती है, जिसमें हर इनकम ग्रुप वाले लोग शामिल होते है और सस्ते दाम पर घरों के मालिक बन जाते है।
MHADA Lottery Eligibility
आप भी इस स्कीम में अपना भाग्य आजमा सकते है, पर आपको इस स्कीम की पात्रता पूरा करना होगा
1.आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष हो।
2.पैन कार्ड हो
3.मूलनिवाश प्रमाण पत्र हो, जो महाराष्ट्र में लगातार 15 साल रहने को साबित करता हो
4.आपके पास निम्न में से कोई एक ग्रुप का आय प्रमाणपत्र हो
-Economically Weaker Section (EWS) –Rs 25,000
-Lower Income Group (LIG) – Rs 25,001-Rs 50,000
-Middle Income Group (MIG) – Rs 50,001 – Rs 75,000
-High Income Group (HIG) – Rs 75,001 – Above
MHADA Current Scheme
वर्तमान समय में 5 नवंबर 2018 को म्हाड़ा ने 1384 फ्लॅट यूनिट के लिए यह लॉटरी स्कीम लॉंच किया है, जिसके के लिए Apply करने की अंतिम तारीख 10 दिसम्बर 2018 है और इसका ड्रॉ 16 दिसम्बर 2018 को बांद्रा में स्थित Mhada के East Headquarter में निकाला जाएगा।
इनकम ग्रुप के अनुसार फ्लेट की संख्या
-Economically Weaker Section (EWS) – 63
-Lower Income Group (LIG) – 126
-Middle Income Group (MIG) – 201
-High Income Group (HIG) – 194
इनकम ग्रुप के अनुसार फ्लेट की कीमत
-Economically Weaker Section (EWS) – Rs20 Lakh से कम
-Lower Income Group (LIG) – Rs20-35 Lakh
-Middle Income Group (MIG) – Rs35-60 Lakh
-High Income Group (HIG) – Rs60-5.8 crore
इसके अलावा Mhada ने पिछले Alottee द्वारा लौटाएँ को फ्लेट को बेहद कम दरों पर बेचेगा
EWS – 30 percent of Ready Reckoner Price
LIG – 50 percent of Ready Reckoner Price
MIG – 60 percent of Ready Reckoner Price
HIG- 70 percent of Ready Reckoner Price
Location
आप इस स्कीम से मुंबई महानगर के नजदीकी मुख्य जगहों पर फ्लेट पा सकेंगे-
अंटोप हिल – 278 फ्लेट्स
प्रतीक्षा नगर – 89 फ्लेट्स
गव्हाणपाडा – 269 फ्लेट्स
मानखुर्द – 316 फ्लेट्स
सिद्धार्थ नगर, गोरेगांव – 24 फ्लेट्स
महावीर नगर, कांदिवली – 170 फ्लेट्स
टूँगा पोवाई – 101 फ्लेट्स
Home Loan
Home Loan Ke Liye Apply Kaise Kare
इस स्कीम से होम खरीदने के लिए आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन भी ले सकते है। जिसके लिए आपको 2.26 लाख रुपये तक ब्याज के लिए सब्सिडी मिल सकती है। वही EWS के लिए सब्सिडी ब्याज दर 6.50% (6 लाख तक) और MIG के लिए 3% (12 लाख तक) होगा।
MHADA Lottery के लिए Registration कैसे करे
इस लॉटरी के लिए registration कराने की simple process है, जिसे आप आगे जान सकते है-
Step-1 Registration
1.MHADA की Official Website पर विजिट करे और Register पर क्लिक करे। अब आपको ये डिटेल्स भरना है-
-Username
-Password
-Confirm Password
-First Name
-Father’s/Husband’s/Middle Name
-Surname/Last Name
-Date of Birth
-Mobile Number
सबमिट करते ही आपका अकाउंट बन जाएंगे।
Step-2 Lottery Application
1..login हो जाए और Lottery Application भरे, जिसमें ये डिटेल्स देना पड़ेगा –
-Username
-Monthly Income
-Pan Card Details
-Applicant Photos
-Applicant Details –Name, Occupation, Gender, Father’s/Husband’s /Middle Name, Surname, DOB, Aadhar Card No, Marital Status
– Applicant Address
-Contact Details
-Bank Account Details – Bank A/C No, IFSC Code, MICR Code, Bank Name, Bank Branch Name. इसमें आपको Cancelled Cheque भी अपलोड करना है।
इसके बाद आपके द्वारा Submit PAN, Bank आदि डिटेल्स को चेक किया जाएगा, जिसके बाद आपको Approval मिलेगा, तभी आप Payment कर सकेंगे।
2.अब आपको स्कीम के लिए Apply करना है, जो आपके Lottery Application page पर दिखेगा। जिसमें ये डिटेल्स फिल करना है।
-Scheme Details – Income Group No, Scheme Code No, Reservation Category, Scheme Name
3.Filled Application Form का Print Out निकाल ले और उसपर sign करें।
Step-3 Payment
1.Payment पर क्लिक करे
2.Sign किए गए फॉर्म को अपलोड करें।
3.Online method से Payment कर दें।
विडियो देखें
इस तरह फ्रेंड आप बड़े आसानी से MHADA Lottery Scheme के लिए Apply कर सकते है और भाग्यशाली हुए तो सस्ते दर पर हाउस मिल जाएगा, नहीं तो आपकी Payment रिफ़ंड कर दिया जाएगा।
यदि आप इस पोस्ट को Helpful पाते है तो Facebook, Twitter & Whatsapp पर शेयर करे।
Sudhir Kumar says
My wife live in Mumbai as childhood
But am not live in Maharashtra
I am also government employee
My wife do not any job
How will she Income show ?
And doing the registration write husband name or father name