Blogging First

Learn Blogging & SEO Tips

OneAD App क्या है & कैसे कमाए [Full Guide]

By: Ravi Kumar

टेक्नोलोजी ना केवल लाइफ को easy किया है, बल्कि पैसा कमाना भी आसान कर दिया। बिलकुल इतना आसान की अब आप मोबाइल फोन से भी पैसा कमा सकते है। जिसके लिए आपको OneAD app डाउनलोड करना होगा।

जी हाँ, दोस्तों आज के टाईम में OneAD से पैसा कमाना सबसे पोपुलर तरीका बन गया है, क्योंकि इस app से पैसा कमाने के लिए जो टास्क किया जाता है, वो दूसरों एप्प के मुक़ाबले सबसे आसान है। तो आइये दोस्तों जानते है-

Table of Contents

  • OneAD App क्या है
    • One AD से पैसे कमाने का तरीका
    • OneAD Referral Program जॉइन करने का फायदा
    • One AD App पर Account कैसे बनाए
    • One Ad App से कैसे कमाए
    • One AD के Referral Program से लोगों को कैसे जोड़े
    • ध्यान रखने वाली बातें

OneAD App क्या हैone ad se kaise kamaye

OneAD App न्यू दिल्ली स्थित MMOULD Infotech Private Ltd की है। जिसे सचिन बंसल, रविन्द्र कुमार और मुदित अगरवाल (तीनों वर्तमान डायरेक्टर) ने 12 सितंबर 2017 को फाउंड किया था। जिसका Registered Address ये है-

E-21/22 FLAT No-304
T/F, 25 FEET ROAD, MADHU VIHAR
DELHI
East Delhi – 110092
Delhi – India

इस कंपनी की यह एप्प मात्र 9 एमबी की है, जिसने एक साल से भी कम के वक्त में 10 million installations को पार कर दिया है। वही इससे Google Play Store में शानदार 4.4 की रेटिंग मिली हुई है। जिसके कारण वर्तमान समय में Google Play store के Free Business category में नंबर वन स्थान पर है। वैसे OneAD का full form one advantage है।

One AD से पैसे कमाने का तरीका

1.Referral Program – इस एप्प से पैसे कमाने का यह सबसे पोपुलर और फास्ट तरीका है, क्योंकि इसका referral program कोई साधारण प्रोग्राम नहीं है, बल्कि MLM (Multi Level Marketing) की तरह है।

यानि जिस व्यक्ति को भी आप रेफर करते है तो वो भी दूसरों को रेफर करता है, तो उससे आपको भी इनकम होगा। यही बड़ी वजह है कि आप इस एप्प से एक महीने में लाखों कमा सकते है, यदि आपके contact list में सैकड़ों लोग है तो।

2.Play Game & Win Extra Money – यदि आप बोर हो रहे है तो आप इस एप्प में गेम खेल सकते है, जिससे आप entertainment के साथ money भी win कर सकते है। यह आपकी खाली समय की extra income हो सकती है।

इसके अलावा इस एप्प में आपको cloth, shoes, mobile phones, laptops आदि के लिए money saving deals और discount coupon मिलेगा, जिसे आप यूज करते हुए amazon, flipkart जैसे shopping website पर money save कर सकते है, जो एक तरह से money earning ही है।

OneAD Referral Program जॉइन करने का फायदा

वन एड को जॉइन करने के बाद आपको जो फायदे होने वाले है, वो आपको किसी भी एप्प में नहीं होगा।

1.No Registration Free And No Investment – इसे जॉइन करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2.केवल एक साधारण स्मार्टफोन की जरूरत – इस जॉइन करने के लिए ना अच्छे से ड्रेस की जरूरत है और ना ही लैपटाप की। आपका स्मार्टफोन ही बहुत है। बस इंटरनेट होना चाहिए।

3.Passive Income करने का मौका – एक बार आप कुछ लोगों की टीम बना लेते है तो आप काम भी नहीं करेंगे तो आपकी टीम से आपकी इनकम होती रहेगी यानि बिना मेहनत के भी पैसा कमा सकते है, जिसे Passive Income कहा जाता है, मुख्यतौर पर कंपनी या फ़ैक्टरी के मालिक इसी तरीके से कमाते है।

4.पैसा कमाने की No Limit – इस एप्प से आप कितना पैसा कमा सकते है तो उस पर कोई लिमिट नहीं है। यानि आप जितना काम करेंगे, उतना कमाएंगे।

One AD App पर Account कैसे बनाए

जैसा हमने ऊपर बताया है कि वन एड को जॉइन करने के लिए कोई फीस नहीं लगेगा, उसी तरह इस अकाउंट बनाना बेहद आसान है।

पर ध्यान दें, अकाउंट बनाते समय Referral code डालना बेहद जरूरी है, नहीं तो अकाउंट नहीं बनेगा। आप हमारा referral code 88QKEN9Z यूज कर सकते है। वैसे आप हमारा रेफरल कोड यूज करेंगे तो आपके नीचे कई लोगों की जॉइनिंग आ सकती है। (पर जल्दी करें)

1.One AD App इन्स्टाल करे।

2.open करे, Permissions allow करे और भाषा चुने।

3.मोबाइल नंबर एंटर करे।

4.अब Refer Code 88QKEN9Z एंटर करे। (जरूरी है)one ad referral box

5.अब OTP आएगा, जो ऑटोमैटिक retrieve हो जाए। आपको password भी सेट करना है।

6.अब वन एड की वीडियो प्ले होगी, जिसे continue करे।

7.उसके बाद आपको One AD को Notification Access के लिए permission देना है।

इस तरह आपका अकाउंट बन जाएगा और आपको Refer code मिलेगा, जिसे दोस्तों के द्वारा Sign Up करने के दौरान एंटर करने को कहे। आप Refer & Earn पर क्लिक करके भी Facebook, Whatsapp आदि पर शेयर कर सकते है।

One Ad App से कैसे कमाए

जैसा की हमने आपको बताया है, इस एप्प से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका Referral Program है, जो MLM Marketing की तरह है। आप इस एप्प से प्रति रेफरल पर 4 रूपये कमा सकते है।

लेकिन जैसे-जैसे आप रेफरल की लेवल पार करेंगे, वैसे-वैसे आपकी इनकम भी तेजी से बढ़ेगी, क्योंकि आपने जिन लोगो को जोड़ा है, वे भी दूसरे लोगों को जोड़ेंगे। जिसे आप एक टीम के रूप में हैंडल कर सकते है।

उदाहरण – यदि आप 10 लोगों को जोड़ते है तो आपकी उस इनकम 40 रुपये की होगी। इसी तरह आप उन 10 लोग को अपने अपने 10 लोग जोड़ने के लिए कहे है। ऐसा करते है तो 100 लोगों से आपकी आय 200 रुपये होगी।

यदि इसी तरह आपकी टीम बनती रही तो आप चौथे लेवल पर 5 हजार, पांचवे लेवल पर 25 हजार, छठे लेवल पर 1,20,000 और सातवें लेवल पर 6,00,0000 कमा सकते है। इसे वनएड का बिजनेस प्लान भी कहा जाता है।

यदि मान लो आपसे इतना नहीं हुआ तो कम से कम 10% भी हो जाता है तो आप महीने के 60 हजार कमा सकते है, वह भी बिना कोई पैसा खर्च किए।

One AD के Referral Program से लोगों को कैसे जोड़े

दोस्तों, यदि आप टेक्नोलोजी को थोड़ा-सा भी प्यार कराते है तो आपका काम बड़े आसानी से बन जाएगा। जिसे आप निम्नलिखित स्टेप मे जान सकते है।

1.Facebook, Whatsapp आदि यूज करे – आप Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter आदि पर OneAD की फ्री बिज़नस प्लान शेयर करके आराम से कई जॉइनिंग पा सकते है। इसके लिए आप Facebook और Whatsapp की अधिक से अधिक groups में शेयर करे। सबसे अच्छा परिणाम पाने के लिए आप Part Time/ Full Time Job, Education, Government Job से related groups में शेयर करे।

2.Facebook और Whatsapp Post इस प्रकार शेयर करे – आपको social media के लिए ऐसा पोस्ट तैयार करना है, जिसे एक नजर में ही समझा जा सके। आप पोस्ट में वन एड की बिजनेस प्लान की तस्वीर शेयर कर सकते है। यदि आप वन एड का बिजनेस प्लान नहीं बना पाते है तो आप हमारे द्वारा तैयार बिजनेस प्लान को download कर शेयर कर सकते है।

इसके अलावा कुछ समय बाद आपकी इनकम हो जाती है तो आप आप इनकम रिपोर्ट शेयर कर सकते है। पर इस बीच आप हमारे इनकम रिपोर्ट को भी शेयर कर जॉइनिंग ले सकते है।income report post

3.OLX और C Job पर शेयर करे – आप OLX और C Job पर Job Proposal जैसे पोस्ट शेयर कर सकते है और क्लाइंट को one ad का बिजनेस प्लान समझा कर जॉइनिंग ले सकते है।

ध्यान रखने वाली बातें

1.Lock Screen ad बंद ना करे, नहीं तो आपकी इनकम मात्र 25% रह जाएगी। यदि आप दुबारा से इस ऑप्शन को ऑन करना चाहते है तो App में Settings में जाकर ऑन कर सकते है।

2.App uninstall ना करे, नहीं तो आपका अकाउंट deactivate हो जाएगा।

3.हमेशा इंटरनेट से जुड़े रहे।

4.दिन में दो तीन बार एप्प को ओपन करे।

5.आप अपनी इनकम को Paytm या Bank Account में transfer कर सकते है।

दोस्तों, इस प्रकार आप One AD से बिना किसी investment के महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। जल्दी जॉइन करे, जिससे आपको हमारे जॉइनिंग का फायदा मिलेगा।

यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेन्ट करे, धन्यवाद।

फ्रेंड, यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebook, Twitter & Whatsapp पर शेयर करे।  

Share with your world!!

WhatsAppFacebookTwitterGoogle+pinterestLinkedInBuffer

Related Posts

  • aarogya setu appAarogya Setu App क्या है & कैसे Use करे [Best Corona Tracking App]
  • Honda Joy Club app kaise use kareHonda Joy Club App Kya Hai & Kaise Use Kare
  • hike messenger kya & kaise kamayeHike Messenger Kya Hai & Isse Kaise Kamaye
  • UC Share App Kya Hai & Kaise Use Kare

Filed Under: App

Get Latest Updates & Tips

(Inbox Me Confirm Link Par Jarur Click Kare)

Comments

  1. amrit says

    at

    isko jio phone me kar sakte hai kya

    nahi kar sakte hai to koi aisi trick jio phone ki ho to bataye
    kyo ki hamare paas smartphone nahi hai

    Reply
    • Ravi Kumar says

      at

      Sorry ye app Jio Phone ke liye compatible nahi hai.

      Reply
  2. indradev yadav says

    at

    bahut hi badhiya chij hai bhai me jarur karunga

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2022 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status