क्या आप Mutual Fund में investment करना चाहते है, तब आप Paytm Money App के द्वारा आसानी से कर सकते है। जी हाँ, दोस्तों Paytm ने खासतौर पर Mutual Fund में invest करने वाले लोगों के लिए बनाया है, जहां आप देश के प्रमुख म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है। तो दोस्तों चलिये विस्तार से जानते है-
Paytm Money App क्या है?
Paytm ने देश में लोगों की म्यूचुअल फंड में बढ़ती रुचि देखकर और म्यूचुअल फंड में निवेश को आसान करने के उद्देश्य से 4 सितंबर 2018 को Paytm Money app को लॉंच किया। इसके लिए Paytm ने RBI से Investment Adviser का certificate भी लिया है। जिसका registered number INA100009859 है।
इस एप्प के द्वारा आप देश के टॉप 25 म्यूचुअल फंड में invest कर सकते है, आने वाले समय में Paytm इस app में और भी mutual funds को शामिल कर सकता है। फिलहाल अभी ये available है-
1.Aditya Birla Sun Life Mutual Fund
2. Axis Mutual Fund
3. Baroda Pioneer Mutual Fund
4. Canara Robeco Mutual Fund
5. DHFL Pramerica Mutual Fund
6. DSP Mutual Fund
7. Edelweiss Mutual Fund
8. HDFC Mutual Fund
9. HSBC Mutual Fund
10. ICICI Prudential Mutual Fund
11. IDFC Mutual Fund
12. Indiabulls Mutual Fund
13. Invesco Mutual Fund
14. Kotak Mahindra Mutual Fund
15. L&T Mutual Fund
16. LIC Mutual Fund
17. Mirae Asset Mutual Fund
18. Motilal Oswal Mutual Fund
19. Principal Mutual Fund
20. Quantum Mutual Fund
21. Reliance Mutual Fund
22. SBI Mutual Fund
23. Tata Mutual Fund
24. Taurus Mutual Fund
25. UTI Mutual Fund
इस एप्प के द्वारा आप अपने Investment Profile को बड़े आसानी से manage कर सकते है। यही कारण है कि इस एप्प के लॉंच होने से पहले ही 5 लाख लोगों ने Paytm Money Website पर preregister कर लिया था। यह एप्प प्ले स्टोर में मात्र 8.3 एमबी की है, जिसे अबतक 1 लाख लोगों ने install कर लिया है।
Paytm Money App से Benefit
Paytm money app से सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप बड़े आसानी से एक ही जगह पर कई म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है और उसे manage कर सकते है, वह भी बिना कोई कमिसन दिये। इसके अलावा भी बहुत लाभ है –
1.Paperless Investing – Digital KYC सबमिट करे और कुछ ही मिनट मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, जिसमें आपको किसी भी तरह की physical document सबमिट करने की जरूरत नहीं।
2.Zero Commission – आप चाहे App में available कोई Mutual Fund खरीदे या बैचे, उसपर कोई कमीशन और Transaction charge नहीं देना होगा। यह Mutual Fund Exchange की तरह वर्क करती है।
3.Real Time Reporting – इस app के द्वारा आपके द्वारा किए गए Investments की लेटैस्ट अपडेट को Real Time में चेक कर सकेंगे, वही दूसरे फंड को ट्रैक कर सकेंगे।
4.Easier Fund Search – आप इस के app द्वारा देश के Top Rated, High Returns, Tax Saving, Equity, Debt फंड को easily सर्च कर सकते है।
5.100 रुपये से इनवेस्टमेंट – इस एप्प में आपको बहुत से ऐसे फंड मिल जाएंगे, जिनकी मिनिमम इन्वेस्टिंग राशि 100 रुपये है, ऐसे में यदि आप अनुभवी नहीं है तो इस amount से स्टार्ट कर सकते है।
6.Quick Withdraw Money – आप daily maximum 90 हजार रुपये तक money withdraw कर सकते है।
Paytm Money Registration के जरूरी Document
1.PAN Card
2.Bank Account Details
3.Bank Account Statement Copy/ Cancelled Cheque
4.Address Proof – Aadhar Card/Driving Licence/ Voter ID Card/ Passport
Paytm Money App पर अकाउंट कैसे बनाए
Paytm Money App पर Account बनाना थोड़ा लंबा process है, जिसे आगे बताए गए steps से easily done कर सकते है।
1.Patym Money app install करे।
2.दो बार next कीजिये और Get Started पर क्लिक करे।
3.अब Paytm credentials से login हो जाए, Paytm Account नहीं है तो Sign Up करे
4.Permission Allow करे
5.अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जो automatic fill हो जाएगा।
6.I want to fast access पर क्लिक करे।
7.PAN No. एंटर करे।
8.PAN Card की कॉपी अपलोड करना है।
9.Permission allow करे और PAN Card अपलोड करे और Next करे।
10.अब आपको Personal Details देना है, जैसे नाम, DOB, Gender, शादी की स्थिति, Profession, Father Name, Mother Name.
11.अब आपको अपना Signature अपलोड करना है।
12.अपना फोटो अपलोड करे।
13.अब आपको In Person Verification विडियो बनाना है, जिसे verification के यूज किया जाएगा। इसमें आपको 5 सेकंड की विडियो बनाना है और यह कहना है-
Hi My Name is ………… and This is My In-person Verification video for Paytm Money.
अब सबमिट कर दें।
14.Address details भरे, जैसे Home, State, District, Pincode, city। इसमें आपको Address Proof का फ्रंट और बैक फोटो भी अपलोड करना होगा। यहाँ आप Aadhar Card, Driving Licence, Passport या Votercard यूज कर सकते है।
15.Nominee Details भरे, इसे बाद में भी कर सकते है। Declarations box में अपना Gross Annual income सिलैक्ट करे। आप Indian, Indian Tax Resident, Not Politically Exposed को ऑन रखे, यदि आप साधारण व्यक्ति है तो।
16.अब बैंक अकाउंट डिटेल्स डाले, जैसे बैंक अकाउंट नंबर, IFSC
17.Bank Account Proof के लिए Account Statement की कॉपी या Cancelled Cheque अपलोड करे।
अब आपका registration complete हो गया है, जिसे Paytm review करेगा, approve होने पर आपको notify किया जाएगा।
फ्रेंड इस प्रकार Paytm Money पर आपका Account approve होने पर Mutual Fund खरीद सकेंगे।
यदि आप आप इस पोस्ट को helpful पाते है तो Facebook, Twitter, Whatsapp और Google Plus पर शेयर करे।
Leave a Reply