क्या आपने Punjab State Lottery Ticket खरीदे है और इस Result चेक करना चाहते है तो आप सही जगह पर है। हम आपको इस पोस्ट में ऐसे कई तरीके बताएँगे, जिनसे आप बड़े आसानी Punjab State Lottery Result Check कर सकेंगे, तो चलिये जानते है-
Table of Contents
Punjab State Lottery Result Kaise Check Kare
सन 1968 से पंजाब लॉटरी को पंजाब सरकार की Finance Department संचालित कर रही है, जो समय-समय पर बम्पर लॉटरी ड्रॉ निकालती है, जो Weekly, Monthly या special Festival पर based पर होता है। जिसमें winners को अबतक यह विभाग 55 करोड़ रुपये से ज्यादा के लॉटरी प्राइज़ बाँट चुका है।
प्रमुख Punjab Bumper Lottery Schemes
Baisakhi Bumper Lottery
Rakhi Bumper
Punjab State Diwali Bumper
New Year Lohri Bumper
Punjab State Weekly Lottery
Punjab State Monthly Lottery
इस लॉटरी के टिकट को कई Agency लोकल स्तर पर सेल करती है, वही कुछ वैबसाइट इन टिकटों का ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस भी करती है, जहां से आप बड़े आसानी से इन टिकट को buy कर सकते है।
जिसके बाद पंजाब सरकार की वित्तीय विभाग निश्चित तारीख पर draw निकालती है। आप चाहे तो इस draw function को attend कर सकते है। जिसका address है- जिला परिषद बिल्डिंग, लुडीगढ़, पंजाब।
यहाँ पर आप directly lottery result जान सकते है। पर इसमें आपको ट्रैवल करना पड़ सकता है, जिसमें धन-समय खर्च होगा। इसलिए हम आपको ऐसे तरीके बताएँगे, जिनसे आप कहीं से भी लॉटरी रिजल्ट को जान सकते है-
1.Punjab State Lotteries
पंजाब स्टेट की किसी भी लॉटरी का रिज़ल्ट जानने के लिए Punjab State Lotteries की official website सबसे बेस्ट तरीका है, जहां आप बड़े आसानी से अपने लॉटरी परिणाम चेक कर सकते है।
-पंजाब स्टेट लॉटरी की official website पर visit करे।
-होमपेज पर लॉटरी सेक्शन दिखेगा, जिसमें आपको टिकट नंबर एंटर करे और Lottery Category चुने।
-अब आपका रिज़ल्ट शो हो जाएगा।
2.PunjabLottery.in
यह एक Private Agency है, जो Punjab State Lotteries, Nagaland State Lotteries और Sikkim State Lotteries sell करता है और साथ ही Draw के result भी available करवाता है। आप यहाँ लॉटरी buy भी कर सकते है और रिज़ल्ट चेक करने के लिए इस होमपेज पर visit करे।
इसके अलावा आप इस agency की app की सहायता से भी lottery result को जान सकते है।
3.Lotto.in
यह एक International Lottery Agency है, जहां से आप ना केवल पंजाब, सिक्किम जैसे लॉटरी खरीद सकेंगे, बल्कि आप Australia Lotto, New York, Euro Jackpot, Euro Millions, UK Lotto जैसे इंटरनेशनल लॉटरी टिकट खरीद सकते है। इन लॉटरी का ड्रॉ होने के बाद रिज़ल्ट भी जारी किया जाता है।
पंजाब लॉटरी रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करे-
1.Lotto.in पर विजिट करे।
2.Menu Bar में Result में से अपना लॉटरी चुने।
3.अब Draw का रिज़ल्ट शो होगा।
इसके अलावा आप इस वैबसाइट का dynamic & high user interface app download कर रिज़ल्ट जान सकते है।
यदि आप इस पोस्ट को helpful पाते है तो Facebook, Twitter & Whatsapp पर जरूर शेयर करे।
shasshank Sharma says
क्या लाटरी इंडिया में लीगल है.
Ravi Kumar says
Yea, iske liye law bhi hai.