क्या आप RRB ALP Admit Card Download करना चाह रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है कि आरआरबी ने Railway Loco Pilot & Technician Exam के लिए Admit card रिलीज कर दिया है, जिसे आप RRB की official website पर जाकर download कर सकते है। कैसे करेंगे ये सब, तो चलिये जानते है
RRB ALP Admit Card कैसे Download करे
Railway Recruitment Board ने 27 अगस्त 2018 को RRB के Group C में होने वाले अहम भर्तियों के परीक्षा के लिए Admit Card जारी कर दिया। यह Exam CBT होगा, यानि Computer based होगा।
RRB इस एक्जाम को 9 अगस्त से ले आयोजित कर रही है, जिसमें अबतक 47 कैंडिडैट का एक्जाम ले चुकी है। इस भर्ती में Assistant Loco Pilots (ALP) और Technician के लिए 64 हजार रिक्त पोस्ट की भरने की कोशिश हो रही है।
हम आपको बता दें, आरआरबी ने इस एड्मिट कार्ड को 31 अगस्त से 4 सितंबर तक होने वाले ग्रुप सी परीक्षायों के लिए जारी किया है।
केरल के उम्मीदवारों को खुशी
ऐसे कैंडिडैट, जो केरल में बाढ़ आने के कारण, रेलवे की असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा (Group C ALP Technicians Ist Stage CBT Exam 2018) नहीं दे पाए थे। वे 4 सितंबर को इस एक्जाम को अटेण्ड कर सकते है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिस जारी कर घोषणा की है कि ऐसे उम्मीदवार जिनकी 9 अगस्त को परीक्षा रद्द हो गई थी और जिनकी केरल में आई बाढ़ की वजह से 17 अगस्त, 20 अगस्त और 21 अगस्त, 2018 को परीक्षा टाल दी गई थी, ऐसे उम्मीदवारों की परीक्षा 4 सितंबर को आयोजित होगी। ये सभी उम्मीदवार 31 अगस्त से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
ध्यान रखे, आरआरबी इस एक्जाम को तीन शिफ्ट में करने जा रही है, इसलिए Admit Card से समय को अच्छे से जान ले।
RRB Group C Admit Card कैसे Download करे
हम जो तरीका बताने जा रहे है, उससे आप आसानी से अपना एड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
1.आरआरबी की official website पर visit करे।
2.अब होमपेज पर Admit Card of 1st stage Computer Based Test (CBT) for recruitment to ALP & Technicians Centralized Employment Notice No. 01/2018(English) लिंक पर क्लिक करे।
3.अब Registration number और Date of birth एंटर करे।
4.अब आपका Admit Card show होगा, उसे डाउनलोड कर लें।
फ्रेंड इस तरह से आप आसानी से RRB ALP Admit Card डाउनलोड कर सकते है।
यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebook, Twitter, Google Plus & Whatsapp पर शेयर करे।
Leave a Reply