Blogging First

Learn Blogging & SEO Tips

  • Home
  • Dream 11
    • Account Verify
    • Money Withdraw
    • Win Tricks
  • Free Web Series
    • Free Netflix
    • Free ALT Balaji
    • Amazon Prime Video
  • Earn Online
  • App
  • Video Download
    • Sony LIV Video
    • Netflix Video
    • Amazon Prime Video
  • Privacy

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? कैसे Rs1000 से 6 लाख कमाये

By: Narendra Singh

महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए सरकारें, सामाजिक – राजनैतिक संगठन एंव कई समाजसेवी समय – समय पर कई महत्वपूर्ण योजना संचालित करते हैं। वर्तमान मोदी सरकार ने 4 दिसम्बर 2014 को बेटियों  के उत्थान के लिए “सुकन्या समृद्धि योजना” की शुरुआत की।

  • Marksheet Loan Kaise Le [10/12th Marksheet Loan]

इस योजना के कई महत्वपूर्ण बिन्दु है जिनके बारे में जानना आपके लिए अति महत्वपूर्ण है ताकि आप समझ सके कि इस योजना में कैसे निवेश करें एंव इसके क्या लाभ है।

Table of Contents

  • सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
    • सुकन्या समृद्धि योजना को कौन जॉइन कर सकता हैं?
    • सुकन्या समृद्धि योजना के लिये आवश्यक डॉक्युमेंट्स क्या है?
    • सुकन्या समृद्धि योजना के लिये अप्लाई कहाँ करें?
    • सुकन्या समृद्धि योजना के लिये अप्लाई कैसे करें?
    • सुकन्या समृद्धि योजना खाता कब परिपक्व होगा?
    • सुकन्या समृद्धि योजना खाते से पैसे कैसे निकाल सकते हैं?
    • सुकन्या समृद्धि योजना में कितनी अधिकतम एंव न्यूनतम राशि देनी होगी?
    • एक बालिका के लिए कितने सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोल सकते हैं?
    • सुकन्या समृद्धि योजना खाते की ब्याज दर क्या है?
    • सुकन्या समृद्धि योजना खाते से क्या टैक्स बेनेफिट है?
    • क्या सुकन्या समृद्धि योजना खाते को ट्रांसफर कर सकते है?
    • सुकन्या समृद्धि योजना में कब तक पैसा जमा करना होगा?
    • सुकन्या समृद्धि योजना खाते में कोई किस्त बकाया रह जाती है, तो क्या होगा?

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?sukanya samriddhi yojana

वर्तमान केन्द्र सरकार ने 4 दिसम्बर 2014 को बेटियों के लिए छोटी बचत योजनाओं को बढ़ावा देने के मकसद से विशेष जमा योजना “सुकन्या समृद्धि योजना” की शुरुआत की। इस योजना के तहत आप अपनी दस वर्ष तक की आयु की बेटी के लिए सुकन्या खाता खोल सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में ब्याज अच्छा मिलता है। साथ ही ब्याज़ पर कोई टैक्स भी नहीं देना होता। इस वजह से यह निवेश के लिये काफी अच्छी योजना है।

हाल ही में सरकार ने इस योजना में बहुत बड़ा बदलाव किया है, अब इस योजना में न्यूनतम जमा राशि को 1000 से घटाकर 250 रुपये कर दिया है। इससे पहले इस खाते में प्रति वर्ष 1000 रुपए न्‍यूनतम जमा राशि जमा करनी होती थी। अब इस खाते में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए जमा किया जा सकेगा। यह पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा करवाना होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना को कौन जॉइन कर सकता हैं?

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता बेटी के जन्म से लेकर 10 वर्ष तक की आयु तक के बीच खुलवाया जा सकता है। जमाकर्ता बेटी  के नाम से सिर्फ एक ही खाता खोल सकता है। माता-पिता या कानूनी संरक्षक दो बेटियों के अलग-अलग खाता खोल सकते हैं। यदि जुड़वा बेटियां हैं तो जन्म संबंधी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसके बाद दूसरा खाता खोला जा सकता है।

खाता केवल 10 वर्ष से कम उम्र की लड़की के नाम पर खोला जा सकता है। इसका मतलब आप अपनी दस वर्ष से कम आयु की बेटी के लिए यह खाता खोल सकते हैं।

यह योजना अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर बालिका सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के बाद NRI बन जाती है, तो खाता बंद करना होगा। अगर बालिका के NRI बनाने की स्तिथि में आप खाता बंद नहीं करते हैं, तो खाते (NRI बनने के दिन से) पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।

ध्यान दे इस योजना के तहत गोद ली हुई बेटी के लिए भी यह खाता खोल सकते हैं|

  • दुकान के लिए लोन कैसे लें [Full Guide]

सुकन्या समृद्धि योजना के लिये आवश्यक डॉक्युमेंट्स क्या है?

1.सुकन्या समृद्धि खाता फॉर्म (जिस बैंक में आवेदन करेंगे, वहाँ से फॉर्म ले सकते है।)

2.बेटी का जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate)।

3.माता/पिता/अभिभावक  का पहचान प्रमाण (identity proof) (PAN कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड इत्यादि)

4.माता/पिता/अभिभावक का निवास प्रमाण (address proof) (PAN कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल इत्यादि)

5.बैंक अपनी आंतरिक आवश्यकताओं के आधार पर अतिरिक्त दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड के लिए पूछ सकता हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिये अप्लाई कहाँ करें?

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए निम्नलिखित अधिकृत बैंकों में अप्लाई कर सकते हैं –

State Bank of India
Andhra Bank
Allahabad Bank
Bank of Baroda
Bank of India
Punjab & Sind Bank
Bank of Maharashtra
Cenara Bank
Central Bank of India
Corporation Bank
Dena Bank
Indian Bank/Indian Overseas Bank
Punjab National Bank
Syndicate Bank
UCO Bank
Oriental Bank of Commerce
Union Bank of India
United Bank of India
Vijaya Bank
Axis Bank Ltd
ICICI Bank Ltd
IDBI Bank Ltd.

इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में भी सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हैं।

  • PM Mudra Scheme Ke Tahat Loan Ke Liye Apply Kaise Kare 

सुकन्या समृद्धि योजना के लिये अप्लाई कैसे करें?

खाता खोलने लिए सबसे पहले फॉर्म भरें और उसके साथ सारे दस्तावेजों को जमा करें, फिर फोटो के साथ कम से कम 1000 रुपए जमा करें। न्यूनतम राशि को अब 1,000 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दिया गया हैं।(जुलाई 2018)

अकाउंट या खाता खुलने के बाद आप पैसे चेक या डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा भी जमा कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना खाता कब परिपक्व होगा?

खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूरे होने के बाद परिपक्व हो जाता है। ध्यान दें खाते के मेच्योर होने का लड़की की उम्र का कोई संबंध नहीं हैं।

एक बात और, 21 वर्ष पूरे होने के बाद, सुकन्या समृद्धि  खाते में आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा|

सुकन्या समृद्धि योजना खाते से पैसे कैसे निकाल सकते हैं?

आप खाता खोलने की तारीख से 15 वर्ष पूरे होने तक खाते में योगदान कर सकते हैं।

ध्यान दे आपको सोलहवें वर्ष से इक्कीसवें वर्ष (16th year till 21st year) ब्याज मिलता रहेगा।

विशेष परिस्थितियों में आप सुकन्या समृद्धि खाते के मेच्योर होने (21 वर्ष) से पहले भी कुछ पैसा निकाल सकते हैं।

अगर खाताधारक (बेटी) की शादी होने वाली है, तब आपकी बेटी खाते को समयपूर्व (21 वर्ष पूरे होने से पहले) बंद करके पैसे निकाल सकती है। ऐसा करना ज़रूरी नहीं है। यह एक विकल्प है। ध्यान दें आपकी बेटी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और आपको यह आवेदन शादी से एक महीने पहले या शादी के तीन महीने बाद तक करना होगा।

आप बेटी की उच्च शिक्षा के लिए खाते में जमा राशि का 50% तक निकाल सकते हैं। परन्तु इसके लिए बेटी की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए या उसने कम से कम दसवीं कक्षा पास कर ली हो|

एक बात और आप केवल उतना ही पैसा निकाल सकते हैं, जितना की शिक्षा के लिए चाहिए। इसके लिये आपको एडमिशन स्लिप और फीस स्लिप के बारे में बैंक को अवगत करवाना होगा।

यदि किसी कारणवश बालिका की मृत्यु हो जाती है तो संरक्षक द्वारा खाता बंद कर दिया जाएगा और पूरी जमा राशि ब्याज के साथ निकाल ली जाएगी।

  • LIC Se Online Loan Kaise Le & Payment Kare?

सुकन्या समृद्धि योजना में कितनी अधिकतम एंव न्यूनतम राशि देनी होगी?

आप एक सुकन्या समृद्धि अकाउंट में न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये प्रति वित्तीय वर्ष जमा कर सकते हैं। न्यूनतम राशि को अब 1,000 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दिया गया है| (जुलाई 2018)

अगर आपकी दो बेटियां हैं, तो आप दोनों  खातों में 1.5 लाख रुपये (कुल मिला कर 3 लाख रुपये) जमा कर सकते हैं।

अगर आप किसी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते में एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा कर देते हैं, तो उस अतिरिक्त राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा। आप उस अतिरिक्त राशि को बिना ब्याज के कभी भी वापिस ले सकते हैं।

एक बालिका के लिए कितने सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोल सकते हैं?

एक लड़की के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है। वैसे अधिकतम 2 लड़कियों के लिये ही खाता खोल सकते हैं। लेकिन विशेष परिस्थितियों में आप 3 लड़कियों के लिए खाता खोल सकते है, अगर आपको पहली बेटी होने के बाद आपको दो जुड़वा बेटी होती हैं, तब आप तीनों बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते हैं।

अगर आपको पहली बार ही तीन बेटियाँ एक साथ होती हैं, तब भी आप तीनों बेटियों के लिए खाता खोल सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना खाते की ब्याज दर क्या है?

इस योजना के तहत मिलने वाला ब्याज परिवर्तनीय होता है। हर तीन महीने बाद वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ब्याज दर को सूचित करता है। जुलाई 18, 2018 को सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 8.1 प्रतिशत थी।

ब्याज की गणना के लिए महीने की 10 तारीख और महीने के अंत तक सबसे कम बैलेंस पर मिलता है। इसके लिए आप महीने की 10 तारीख से पहले आप पैसे जमा कराएं।

इस योजना मे यदि आप प्रति महीना 1000 रुपये या साल में 12000 रुपये जमा करते है तो आपको 14 साल में 168000 रुपये जमा करना होगा। पर आपको 21 साल के बाद मिनिमम 6 लाख रुपये मिलेगा। मंथली योगदान का टेबल देखे। इस सुकन्या समृद्धि योजना कैल्कुलेटर भी कहते है। monthly contribution sukanya smriddhi yojana copy

वार्षिक योगदान का टेबल के लिए यहाँ क्लिक करे

सुकन्या समृद्धि योजना खाते से क्या टैक्स बेनेफिट है?

इस योजना में निवेश करने पर  आयकर अधिनियम की धारा 80 सी (Section 80C) के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। ब्याज भी कर-मुक्त है। मेच्योरिटी के समय भी कोई टैक्स नहीं देना होता।

इसलिए, आप खाते में निवेश के लिए 1.5 लाख रुपये प्रति वित्तीय वर्ष तक टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं।

ध्यान दें अगर आपकी दो बेटियां हैं, तो आप कुल मिला कर तीन लाख रुपये (दोनों खातों में 1.5 लाख) निवेश कर सकते हैं, परन्तु टैक्स बेनिफिट आपको 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं मिलेगा।

यदि बालिका के माता – पिता दोनों नौकरी करते हैं, तो दोनों में से एक पहली बेटी के खाते में पैसे जमा कर सकते हैं और एक दूसरी बेटी के खाते में जमा कर सकते है। इस तरह, आप दोनों टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं।

  • Home Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

क्या सुकन्या समृद्धि योजना खाते को ट्रांसफर कर सकते है?

जी हाँ, बालिका के संरक्षक चाहे तो  अपनी बेटी का सुकन्या खाता भी ट्रान्सफर कर सकते हैं|

एक बैंक से दूसरे बैंक में।

किसी पोस्ट ऑफिस से बैंक।

एक बैंक से पोस्ट ऑफिस में।

एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में।

प्रक्रिया कुछ ऐसी होगी-

1.अपने बैंक/डाक घर (जहां पर अभी खाता है) में जाएँ और वहाँ पर आवेदन करें।

2.मौजूदा बैंक सारे डॉक्यूमेंट आपके नए बैंक में भेज देगा|

3.नए बैंक/पोस्ट ऑफिस में KYC करके आप सुकन्या खाता चालू कर सकते हैं।

4.ट्रांसफर के समय आपको अपने नए पते का प्रमाण देना होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना में कब तक पैसा जमा करना होगा?

बालिका के सरंक्षक खाता खोलने की तारीख से 14 वर्ष पूरे होने तक खाते में योगदान कर सकते हैं। इसलिए, खाता खोलने की तारीख से 15वें वर्ष की शुरुआत से 21 वर्ष के अंत तक, कोई और योगदान नहीं कर सकते।

इसलिए, यदि आपने 15 अगस्त 2018 को खाता खोला है, तो आप 15 अगस्त, 2032 तक खाते में जमा कर सकते हैं।

ध्यान दे आपको पंद्रहवे वर्ष से इक्कीसवें वर्ष (15th year till 21st year)  तक ब्याज मिलता रहेगा।

इसका मतलब है कि आप 15 से 21 वर्ष तक पैसे जमा नहीं कर सकते, लेकिन शेष राशि पर  इस अवधि के दौरान ब्याज अर्जित कर सकते है।

  • आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ इंश्‍योरेंस योजना क्या है &  कैसे Apply करें

सुकन्या समृद्धि योजना खाते में कोई किस्त बकाया रह जाती है, तो क्या होगा?

अगर आप अपनी बेटी के सुकन्या खाते किसी वर्ष में न्यूनतम राशि (1,000 रुपये 250 रुपये) भी जमा नहीं करते हैं, तो खाते को पुनः नियमित  करने के लिए आपको पिछले वर्षों के न्यूनतम भुगतान के साथ-साथ प्रति वर्ष 50 रुपये के हिसाब से पैसा जमा करना होगा।

1,000 रुपये या 250 रुपये खाते में जायेंगे, 50 रुपये का जुर्माना रहेगा। इसके अतिरिक्त आपको इस वर्ष का भुगतान तो करना ही होगा|

ध्यान दें अगर आपने सुकन्या खाता खोलने के 14 वर्ष के भीतर अकाउंट को नियमित नहीं लिया, तो आपको केवल सेविंग्स अकाउंट (बचत खाते) की ब्याज दर मिलेगी, न की सुकन्या खाते की।

फ्रेंड, आशा करता हूँ, आपको सुकन्या समृद्धि योजना से सभी जनकरियाँ मिल गई होंगी, यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते है तो कमेन्ट करे।

यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebook, Twitter, Gooogle Plus & Whastapp पर शेयर करे।

Share with your world!!

WhatsAppFacebookTwitterGoogle+pinterestLinkedInBuffer

Related Posts

  • ayushman bharat yojana list me name find kare Ayushman Bharat Yojana List 2020 में अपना नाम कैसे निकाले
  • rashtriya vayoshree yojanaराष्ट्रीय वयोश्री योजना क्या है? कैसे Apply करे
  • NPS Kya Hai & Kaise NPS Account Open Kare
  • Ayushman Bharat Health Insurance Schemeआयुष्‍मान भारत हेल्‍थ इंश्‍योरेंस योजना क्या है & कैसे Apply करें

Filed Under: Pradhan Mantri Yojana

Get Latest Updates & Tips

(Inbox Me Confirm Link Par Jarur Click Kare)

Comments

  1. HindIndia says

    at

    हमेशा की तरह बहुत ही अच्छा आर्टिकल। Share करने के लिए धन्यवाद। 🙂

    Reply
  2. FutureTricks says

    at

    bhut he kaam ki jaankari share ki hai aapne.

    Reply
    • Ravi Kumar says

      at

      Thanks

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • The Kapil Sharma Show Download कैसे करे[Season 1-2]
  • उत्तर प्रदेश होम डिलीवरी/सप्लाई मित्र से भोजन & राशन कैसे मंगाये
  • Eros Now Subscription Free Activate कैसे करे
  • उत्तर प्रदेश कर्फ़्यू ई-पास कैसे बनवाये
  • जनधन, LPG Subsidy & किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे ऑनलाइन चेक करे

Copyright © 2023 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status