क्या आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Assistant Professor और Junior Research Fellowship बनना चाहते है तो आपको UGC की गाइडलाइन के अनुसार UGC NET Exam पास करना होगा। जिसके लिए आप UGC Net Online Application Form फिल करना होगा।, तो चलिये जानते है-
Table of Contents
UGC Net Online Application Form 2019 कैसे भरे
हाल में National Test Agency ने UGC NET को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की है, जिसमें इस एक्जाम से संबन्धित महत्वपूर्ण तिथियां और Exam Mode के बारे में बातें शामिल है। इस नयी घोषणा के अनुसार आप सिर्फ केवल online method से UGC Net 2018 का Application Form फिल कर सकते है।
UGC Net की महत्वपूर्ण तिथियाँ
Important Steps | Date |
Registration | 1-30 September |
Admit Card | 19 November |
Exam | 9-23 December |
Exam Result | 10 January |
UGC Net Eligibility / कौन-कौन इस एक्जाम को दे सकता है
इस एक्जाम में वही कैंडिडैट participate कर सकते है तो, जो निम्न मापदंडो को पूरा करते हो
Age
1.ऐसे कैंडिडैट जिनका उम्र 1 जनवरी 2018 को 30 से ज्यादा ना हो, वो Junior Research Fellowship के लिए अप्लाई कर सकते है। Assistant Professor के लिए कोई Age लिमिट नहीं है।
2.SC/ST/PWD/OBC को पाँच वर्षों की छूट मिलेगी।
3.रिसर्च करने वाले कैंडिडैट को भी छूट मिलेगी।
Qualification
1.कैंडिडैट के पास UGC से मान्यता प्राप्त University की मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
2.जनरल कैंडिडैट के 55% मार्क हो, वही रिजर्व वर्ग और Ph.D डिग्री धारक को 5% की छूट मिलेगी।
3.इस साल पोस्ट ग्रेजुएट एक्जाम को अटेंड करने वाले कैंडिडैट भी apply कर सकते है।
UGC Net Exam Fees
इस exam में participate करने के लिए आपको निम्नलिखित फीस का भुगतान करना होगा –
General | OBC-NCL | SC/ST/PWD |
Rs 1000 | Rs 500 | Rs 250 |
UGC NET के लिए Required Document
UGC NET की application form भरने के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ेगी –
1.आधार कार्ड
2.क्लास 10-12 मार्कशीट, बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, यदि आपके पोस्ट ग्रेजुएशन का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है तो इसका ऑनलाइन फॉर्म में उल्लेख कर सकते है।
3.पासपोर्ट साइज़ फोटो, जिसपर signature हो।
UGC NET के लिए Apply कैसे करे
यूजीसी नेट की एप्लिकेशन फॉर्म को आप साधारण चार स्टेप में भर सकते है।
Step-1 Personal & Exam Details भरे
1.UGC NET की Official Website पर विजिट करना होगा।
2.होम पेज को डाउन करे और Apply for NET December 2018 पर क्लिक करे।
3.अब New Candidate Registration बॉक्स में जाए और Apply for NET December 2018 पर क्लिक करे।
4.अब Exam से related instruction open होगा, जिसे पढे और Proceed to Apply Online कर दें।
5.अब आपको इस फॉर्म मे Examination, Personal, Address, Education Qualification जैसे डिटेल्स देना है और अंत में Password, Security Question-Answer व Security Pin setup करना है।
6.Next करे और Review करते हुए Final Submit करे।
7.अब आपका Application Number generate हो जाएगा।
Step-2 इमेज अपलोड
1.पासपोर्ट साइज़ इमेज अपलोड करना है, जिसपर आपका signature हो।
2.Signature की स्कैन कॉपी अपलोड करे।
3.Preview करे, सही पाने पर Final Upload करे।
Step-3 Examination Fee भुगतान करे
1.Pay Examination Fee पर क्लिक करे
2.अब Payment Mode चुने, ऑनलाइन तरीका चुनते है तो Debit/Credit Card से पेमेंट करे या ऑफलाइन तरीके में आपको e-challan के साथ बैंक से examination fee NTA को भेजना होगा।
जब पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाए तो Home page में आकर Acknowledgement Page प्रिंट कर ले और Log out हो जाए।
फ्रेंड इस प्रकार आप UGC NET Online Application Form 2019 को आसानी से फिल कर सकते है।
यदि आपको यह पसंद आए हो तो Facebook, Whatsapp, Google Plus & Twitter पर शेयर करे।
Leave a Reply