Blogging First

Learn Blogging & SEO Tips

UP Bhulekh कैसे देखें [Full Guide]

By: Ravi Kumar

आधुनिक युग में Technology ना केवल आम-जन जीवन को नहीं बदला, बल्कि सरकारी महकमे पर जोरदार असर कर रही है यही कारण है कि अब देश और राज्य सरकार के बहुत से कार्य डिजिटल तरीके से परिपूर्ण हो रहे है। ऐसे ही एक काम है, UP Bhulekh या खसरा खतौनी निकलवाना, जिसके लिए सरकार पटवारी नियुक्त करती थी, जो जनमानस को उनके भूलेख के बारे में ब्यौरा देता था। लेकिन इन सब में बहुत टाइम लगता था और एक दिन में बहुत से लोगों को भूलेख बताना कोई आसान काम नहीं था।

जिसे UP Govt ने आसान करते हुए इस कार्यभार को technology को दे दिया। यानि अब आप घर बैठे अपनी जमीन खसरा-खतौनी निकलवा सकते है।

UP Bhulekh क्या है  & कैसे देखेंup bhulekh kaise nikale

भूलेख जमीनी लेखा-जोखा होता है, जिससे आपकी द्वारा खरीदी जमीन की मालिकाना हक का पता चलता है। इस वेब आधारित भूमि दस्तावेज़ प्रणाली को 2 मई 2016 को शुरू की गई थी। भू-लेख को भू-अभिलेख, भू-लेखा-जोखा, खसरा या खतौनी भी कहते है। इस भू-लेख में निम्नलिखित जानकारी मिलेगा

ग्राम का नाम

परगना

तहसील

जनपद

फ़सली वर्ष

खाता संख्या

खातेदार का नाम/ पिता / पति संरक्षक का नाम/ निवास स्थान

क्षेत्रफल

खसरा संख्या

इन जानकारियों के आधार पर आप अपनी जमीन पर मालिकाना हक जता सकते है। इस लेख को आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके को ऑनलाइन देख सकते है और साथ ही Download भी कर सकते है।

पर ध्यान रखे – इस तरीके से आप अप्रमाणित यूपी भूलेख ही निकाल सकते है, प्रमाणित नहीं। जिसे आप केवल अवलोकन उद्देश्य के लिए उपयोग कर सकेंगे।

पर यदि आप प्रमाणित यूपी भूलेख निकलवाना चाहते है तो आपको तहसील कंप्यूटर केंद्र या नजदीकी CSC या लोकवाणी केंद्र पर जाना होगा, जहां आप इसकी प्रमाणित प्रति पा सकते है और सरकारी योजनाओं के लाभ या बैंक से लोन लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

UP Bhulekh Portal से क्या लाभ है

इस पोर्टल का सबसे बड़ा फायदा है कि जमीन की जरूरी जानकारी बड़ी सुगमता से पाई जा सकती है। इसके अलावा भी कई लाभ है –

1.समय की बचत – मात्र मोबाइल में कुछ क्लिक से अपने भूलेख के बारे में जा सकते है।

2.धन की बचत – डिजिटल तरीके से भूमि लेखा-जोखा निकालने के लिए पटवारी के पास नहीं जाना होगा, बस इंटरनेट और एक मोबाइल चाहिए। इसके बाद यूपी भूलेख से सभी जानकारी बिना कोई खर्च के निकाल सकते है।

3.कभी भी कही से भी – ऑफलाइन तरीके से खसरा पाने के लिए नियत स्थान पर नियत समय में जाना होता था, पर यूपी भूलेख पोर्टल पर ऐसी बात नहीं है। इस पर कभी भी कही से भी अपने खतौनी के बारे में जानकारी ले सकते है।

UP Bhulekh कैसे निकाले

यूपी भूलेख पोर्टल से खतौनी निकालने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसैस को फॉलो करना होगा-

1.यूपी भूलेख की वैबसाइट पर विजिट करे।

2.खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें पर क्लिक करे।1-bhulekh

3.अब Captcha एंटर करे।

4.जनपद चुनेBhuLekh - 2

5.तहसील चुने

6.ग्राम चुने

7.अब यहाँ आप खसरा/गाटा संख्या या खाता संख्या से अपने भूलेख को खोज सकते है। यदि आपको ये सब नहीं पता है तो खातेदार के नाम से भी भूलेख खोज सकते है।BhuLekh - name find

अब आप अपने नाम का पहला अक्षर एंटर करे और उससे मैच करते हुए कई नाम दिखेंगे।

8.अपना नाम सिलेक्ट करे और उद्धरण देखें पर क्लिक करे।

अब आपका खसरा दिखेगा, जिसे download कर सकते है।bhulekh 4

फ्रेंड, इस तरह से आप अपना खसरा / खतौनी / भूलेख की नकल निकाल सकते है।

यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebok, Twitter, Google Plus & Whatsapp share kare.

Share with your world!!

WhatsAppFacebookTwitterGoogle+pinterestLinkedInBuffer

Related Posts

  • supplymitraउत्तर प्रदेश होम डिलीवरी/सप्लाई मित्र से भोजन & राशन कैसे मंगाये
  • up ration card list se name kaise nikaleUP Ration Card List 2019 Me Name Kaise Dekhe
  • UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Onliine Registration Kaise KareUP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Online Registration Kaise Kare [Best Way]
  • curfew passउत्तर प्रदेश कर्फ़्यू ई-पास कैसे बनवाये

Filed Under: Uttar Pradesh

Get Latest Updates & Tips

(Inbox Me Confirm Link Par Jarur Click Kare)

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2022 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status