अब तक दुनियाभर में डेढ़ मिल्यन से ज्यादा लोग चीन के वुहान से आई सुनामी रूपी कोरोना के लपेट में आ चुके है, जिनमें 50 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके है। इस वायरस का तेजी से असर अब भारत में भी देखने को मिल रहा है।
जिसमें महाराष्ट्र सबसे ज्यादा पीड़ित है, लेकिन देश की बड़ी राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश भी इस लाइन में तेजी से बढ़ रही है। जिसे रोकने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।
इस वजह से UP के कई जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। लेकिन इस सील बंदी में जनता के पास कैसे खाना-राशन पहुंचेगा, उसके लिए सरकार व्यवस्था कर रही है, जो है Supply Mitra
Table of Contents
UP Annapurna Home Delivery क्या है?
तबलिगी जमात और मजदूरों के पलायन से अचानक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बड़ी उछाल आ गई। ऐसे में सरकार बिलकुल भी नहीं चाहेगी, महाराष्ट्र जैसी स्थिति हो जाए। राज्य में जो-जो जगह कोरोना की हॉट स्पॉट बन चुकी है, उस जगह को ही नहीं सील किया जाएगा, बल्कि ऐतिहायत के तौर पर पूरे जिले को सील कर दिया जाएगा।
ऐसे में लोगों के घरों पर निकलने की पूरी पाबंदी रहेगी, मतलब राशन-खाना के लिए भी घर से भी निकल नहीं पाएंगे, इस मामले में दवाई को बाहर रखा गया है। ऐसे में संबन्धित जिलों के निवाशियों को खाना और राशन की कमी ना हो, इसके लिए सरकार ने इन चीजों की Home Delivery की शुरुआत करी है।
नियुक्त डिलिवरी बॉय सरकार द्वारा चिन्हित दुकानों और रेस्त्रा से जरूरी समान लेकर आवश्यक लोगों तक पहुंचाएगा। इसे UP Annapurna Home Delivery और Supply Mitra नाम दिया गया।
Supply Mitra से पका Food कैसे मंगाये
UP Annapurna Home Delivery के लिए Supplymitra-up.com वैबसाइट लॉंच किया गया है, जिसपर जाकर आप जरूरी समान मंगा सकते है।
1.Supplymitra पर visit करे।
2.पके हुए भोजन केन्द्रों की जानकारी प्राप्त करें पर क्लिक करे।
3.जनपद और निकाय चुने।
4.अब आपको संचालन केंद्र की डिटेल्स, जैसे मोबाइल नंबर, पता, नाम आदि मिल जाएगा, जिसपर पर कांटैक्ट कर पका हुआ भोजन घर पर मंगा सकते है।
नोट- यदि आपके नजदीक भोजन केंद्र नहीं है तो कंट्रोल रूम नंबर 1076 या 1070 पर कॉल करे।
Supply Mitra से किराना/ राशन सामाग्री कैसे मंगाये
1.इस वैबसाइट के Homepage पर पहले लिंक (अपने निकटवर्ती किराना/ राशन सामाग्री की होम डिलिवरी करने वाले वितरक की जानकारी प्राप्त करने हेतु) पर क्लिक करे।
2.विक्रेता का विवरण या डिलिवरी व्यक्ति का विवरण चुने।
3.अपना जनपद, वार्ड और मोहल्ला चुने।
4.इस तरह आपको नजदीकी विक्रेता और डिलिवरी व्यक्ति का डिटेल्स मिल जाएगा, जिसपर कांटैक्ट कर राशन मंगा सकते है।
SupplyMitra से अपने दुकान/ फर्म को कैसे जोड़े
यदि आप किराना दुकान या भोजनालय संस्था चलाते है और इस मिशन से जुड़ना चाहते है। तो अपने दुकान और संस्था को इस मिशन में आसानी से लिस्ट कर सकते है।
1.SupplyMitra पर visit करे।
2.Homepage के left side में पहले लिंक पर क्लिक करे, यदि आप किराना/ राशन सामाग्री की दुकान को लिस्ट करना चाहते है तो।
3.वही आप भोजनालय चलाते है तो दूसरा लिंक पर क्लिक करे।
4.जरूरी डिटेल्स भरे और इस मिशन को जॉइन करे।
माहवारी की आतंक में यह राज्यसरकार की सराहनीय कदम है, जिसको सफल बनाने के लिए जनता का भरपूर साथ होना बेहद जरूरी है। यदि आप इस दुकानदार है या Delivery boy है तो भरपूर साथ दे। वही आप सामान्य जनता है तो जरूरी समान ही मंगाये और सप्ताह के एक दिन ही मंगाये।
यदि इस पोस्ट से आपकी समस्या सोल्व हो जाती है तो अपने रिशतेदारों और दोस्तों के साथ भी शेयर करे। उन्हें भी समान जरूरत होगी।
Leave a Reply