क्या आपने UPTET के लिए apply किए थे? तो आपके लिए खुशखबरी है कि Uttar Pradesh Basic Education Board ने UPTET (UP Teachers Eligibility Test) Admit Card जारी कर दिया है, जिसे आप हमारे द्वारा तरीके से बड़े आसानी से download कर सकते है।
Table of Contents
UPTET Admit Card Download Kaise Kare
UP में प्राइमरी टीचर और उच्च प्राइमरी टीचर बनने के लिए UPTET exam पास करना जरूरी है, जिसे हर साल UPBEB द्वारा लिया जाता है। इस साल 18 सितंबर 2018 को UPTET के लिए apply करना शुरू हुआ था।
जिसमें रिकॉर्ड 18,25,036 कैंडिडैट ने apply किया था। पिछले साल यह संख्या मात्र 10 लाख थी। खैर इस 18 लाख application में से 44,135 application को खारिज कर दिया है, जिसमें 35,535 एप्लिकेशन को एक से अधिक बार भरने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया। बाकी ऐसे कैंडिडैट थे, जो Education Qualification पूरा नहीं कर सके।
Exam Date
पहले UPTET Exam को 4 नवंबर 2018 को schedule किया गया था, लेकिन पेपर लीक की वजह से 18 नवंबर 2018 को reschedule किया गया है। इस एक्जाम का answer key 25 नवंबर 2018 को जारी हो सकता है।
UPTET Admit Card Download इस प्रकार करे
1.UPBEB की official website पर विजिट करे
2.Homepage पर Download UPTET Admit Card 2018 लिंक पर क्लिक करे।
3.Opened page में required details fill करे।
4.अब आपका Admit Card शो होगा, उसे download कर लें।
Help Desk
यदि आप UPTET admit card download करते हुए problem face करते है तो आप UPTET के official helpline number 0532-2466761, 0532-2466769 पर कॉल कर सकते है या uptethelpline@gmail.com पर mail भी कर सकते है।
Exam Pattern
UPTET Exam Multiple choice वाला होगा, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर का एक अंक मिलेगा। पर खुशी की बात है कि गलती होने पर कोई नकारात्मक मूल्यांकन नहीं होगा।
इसमें पहला पेपर उनके कैंडिडैट के लिए होगा, जो क्लास 1-5 के लिए टीचर बनना चाहते है। दूसरा पेपर ऐसे कैंडिडैट के लिए होगा, जो क्लास 6-8 के लिए टीचर बनना चाहते हैं।
- Best 4 Free Bitcoin Earning Android Apps
- Amazon Prime Membership Free Activate Kaise Kare
- Free Bitcoin Kaise Kamaye
- Jio Unlimited Free Internet Kaise Chalaye
- Vodafone Free Internet Kaise Chalaye (Best 2 Method)
Hope, आपने successfully अपना UPTET Admit Card Download कर लिए होंगे।
यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebook, Twitter & Whatsapp पर शेयर करे।
Leave a Reply