UPBEB (Uttar Pradesh Basic Education Board) ने UPTET 2018 के लिए notification जारी कर दिया है। अब ऐसे कैंडिडैट, जो टीचर बनाना चाहते है तो उन्हें UPTET पास करना होगा। जिसके लिए आप 4 अक्टूबर 2018 तक apply कर सकते है। तो चलिये जानते है
Table of Contents
UPTET 2019 Ke Liye Apply Kaise Kare
UPBEB ने 18 अक्टूबर 2018 को ही UPTET के लिए notification जारी कर दिया गया। जिसके लिए eligibility कुछ इस प्रकार होगी
UPTET 2019 Eligibility
UPTET Primary Teacher (Class 1 to 5) और Primary Teacher (Class 6 to 8) के लिए अलग-अलग Application मँगवा रही है, जिसकी पात्रता भी अलग-अलग है –
UPTET Primary Teacher (Class 1 to 5) Qualification
-कैंडिडैट के इंटर्मीडियट एक्जाम में मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए।
-जो BTC Graduate कर चुके है या स्टडी कर रहे है।
-जो D.Ed Graduate कर चुके है या स्टडी कर रहे है।
-जो BTC (Urdu) कर चुके है या स्टडी कर रहे है।
-जो B.EL.ED के फाइनल ईयर में हो
-उर्दू टीचर बनने के लिए graduation जरूरी है या उसके बाद 11 अगस्त 1997 से पहले Aligarh Muslim University का Moa’llim-e-Urdu degree हो।
UPTET Primary Teacher (Class 6 to 8) Qualification
-Intermediate exam में मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए।
-जो मिनिमम 50% मार्क्स के साथ Graduate या Post Graduate है
-जो B.S.C.Ed के फाइनल ईयर में है या पास है।
-जो B.EL.ED के फाइनल ईयर में है या पास है।
Age
कैंडिडैट की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा रिजर्व केटेगरी को उम्र में छूट मिलेगी।
UR- 18-35 years
OBC- 18-38 years
SC/ST- 18-40 years
PH- 18-45 years
Exam Fees
General और OBC केटेगरी के 400-400 रुपये, SC/ST के 200 रुपये और दिव्यांग के लिए फीस मुक्त है।
Important Dates
UPTET 2018 Registration Dates – September 18, 2018
UPTET 2018 Registration Last Date – October 4, 2018
UPTET Admit Card – October 18, 2018
UPTET 2018 Exam Date – November 4, 2018
UPTET Answer Key – November 5, 2018
UPTET 2018 Result – November 20, 2018
UPTET 2019 Ke Online Apply Is Prakar kare
1.UPBEB की official website पर विजिट करे।
2.Apply Now पर क्लिक करे।
3.Personal details भरे।
4.Photo & Signature अपलोड करे।
5.फीस भुगतान करे और Receipt download करे।
आशा करते है आपने सफलतापूर्वक UPTET 2018 के लिए Apply कर दिये होंगे।
यदि आप इस पोस्ट को हेल्पफूल पाते है तो Facebook, Twitter, Whatsapp & Google Plus पर शेयर करे।
Leave a Reply